इंडिया न्यूज़ (दिल्ली): दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के नेता हरीश खुराना,राजन तिवारी सहित अन्य नेताओ ने फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई और तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मित्र पर एफआईआर दर्ज करवाई है ,यह मामला भारतीय दंड सहित की धारा 295, 505 (2),153B, 509, 120B और आइटी एक्ट की धारा 66 और 67 के तहत दर्ज करवाई गई है.

फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म काली का पोस्टर जारी किया था जो कनाडा के टोरोण्टो के फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया ,जिसमे माँ काली को सिगरेट पीते दिखाया गया था इसके बाद देश के कई हिस्सों में लीना मणिमेकलाई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया ,कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त ने बयान जारी कर विरोध जताया और पोस्टर वापस लेने की मांग की थी वही टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने एक टीवी चैनल के कर्यक्रम में कहा था की वह माँ काली को ऐसे देवी के रूप में देखती है जो मांस खाती है ,शराब और सिगरेट पीती है, इस बयान के बाद मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में महुआ में खिलाफ मामले दर्ज हुए थे.