India News (इंडिया न्यूज),BJP Membership Campaign: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें बिना किसी औपचारिकता के पार्टी का सदस्य बना दिया गया। घनघोरिया का दावा है कि उन्हें इस बाबत कोई सूचना या सहमति नहीं दी गई, फिर भी उनके नाम से सदस्यता संख्या 7090 967046 जारी कर दी गई और मोबाइल पर संदेश भेजा गया।
यह मामला तब तूल पकड़ा जब घनघोरिया ने बीजेपी के सदस्यता अभियान को फर्जी करार दिया। उन्होंने कहा कि जबलपुर के पाटन विधायक अजय विश्नोई द्वारा उठाया गया मामला सही है, जिसमें बीजेपी के सदस्यता अभियान को संदेहास्पद बताया गया था। इसके अलावा, इंदौर में भी इसी मामले में एक मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसमें पार्टी की छवि धूमिल करने की साजिश का आरोप है।
Delhi News: पंजाब में पराली पर चुप्पी क्यों साधे हैं AAP नेता? बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं का सवाल
बीजेपी प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी के सदस्यता अभियान में किसी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि हाईटेक तकनीक के जरिए सदस्य बनाए जा रहे हैं और कांग्रेस नेताओं द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। सिसोदिया का दावा है कि कांग्रेस नेता खुद मिस्ड कॉल के जरिए बीजेपी सदस्य बन रहे हैं और बाद में राजनीतिक साजिश के तहत इसे फर्जी बता रहे हैं।
इस बीच, इंदौर में बीजेपी नेता निमेष पाठक ने पार्टी की छवि खराब करने के प्रयास के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें एक मोबाइल नंबर से फोन कर पैसे मांगे गए थे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान में 450 सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले पर…
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी…
India News (इंडिया न्यूज), UP Winter News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठंड…
Sambhal News: वीडियो में खुद को संभल का रहने वाला बताने वाले आकिल नाम के…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarayani Fair: उत्तराखंड में बागेश्वर जिले के प्रसिद्ध उत्तरायणी मेले में…
India News (इंडिया न्यूज), Rinku Singh Engagement: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज…