India News (इंडिया न्यूज),BJP Protest Against AAP: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार और सीएम आवास निर्माण में अनियमितताओं के आरोपों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता, एमसीडी नेताओं और पार्षदों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। अशोक रोड पर आम आदमी पार्टी मुख्यालय के पास प्रदर्शन के चलते पुलिस ने भारी सुरक्षा व्यवस्था की और बैरिकेडिंग लगाई।

कैलाश गहलोत ने आप सरकार के खिलाफ उठाई आवाज

इस प्रदर्शन में सबसे चौंकाने वाला पहलू यह था कि हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत ने खुलकर अरविंद केजरीवाल और आप सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सीएम आवास निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोपों को गंभीर बताते हुए कहा कि जनता को इन सवालों के जवाब मिलने चाहिए।

Uttarakhand News: उत्तराखंड में बढ़ते सड़क हादसे को लेकर SC ने मांगी रिपोर्ट, मुख्य सचिव को भेजा पत्र

‘2025 में बनेगी बीजेपी सरकार’- गहलोत

कैलाश गहलोत ने दावा किया कि 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी सत्ता में आएगी। उन्होंने अपने नए राजनीतिक सफर की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि वे बीजेपी के लिए 24 घंटे, 365 दिन काम करेंगे। गहलोत ने आप नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि उनके खिलाफ ईडी, सीबीआई या आईटी का कोई मामला नहीं है और उन्होंने अपनी इच्छा से पार्टी छोड़ी है।

केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप

बीजेपी नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास निर्माण में कथित अनियमितताओं और फंडिंग को लेकर सवाल पूछे। पार्टी ने आरोप लगाया कि दिल्ली की जनता का धन आप नेताओं की विलासिता पर खर्च हो रहा है। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की और आप सरकार को घेरने की पूरी कोशिश की।

Haryana Fraud News: ऑनलाइन गेमिंग एप के नाम पर ठगी, पुलिस ने कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 9 आरोपी दबोचे