India News (इंडिया न्यूज),BJP Sankalp Patra: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है। 5 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले बीजेपी ने अपने चुनावी वादों को धार देने के लिए आज संकल्प पत्र पार्ट-2 जारी करने का ऐलान किया है। इस बार पार्टी का फोकस बिजली, पानी और युवाओं के साथ महिलाओं पर होगा।
पहले संकल्प पत्र में किए गए बड़े वादे
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र पार्ट-1 में महिला समृद्धि योजना का ऐलान किया था। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि यदि बीजेपी सत्ता में आती है तो मंत्रिमंडल की पहली बैठक में इस योजना को मंजूरी दी जाएगी, जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये दिए जाएंगे। नड्डा ने दावा किया था कि बीजेपी जो वादा करती है, उसे पूरा करती है और कई बार उससे अधिक भी करती है।
यूपी में इन लोगों को मिलेगी 30 हजार रुपए की अतिरिक्त सहायता राशि, कैबिनेट में प्रस्ताव हुआ पास
आप सरकार की नीतियों को जारी रखने का भरोसा
बीजेपी ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि वह सत्ता में आती है तो आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से शुरू की गई मुफ्त बिजली-पानी योजनाओं को जारी रखा जाएगा। साथ ही महिलाओं और युवाओं के लिए नई योजनाएं भी लाई जाएंगी।
चुनावी वादों की जंग तेज
आम आदमी पार्टी ने भी अपनी महिला सम्मान योजना के तहत हर महिला को प्रति माह 2,100 रुपये देने की घोषणा की है। वर्तमान में आप सरकार महिलाओं को डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देती है और बिजली-पानी पर सब्सिडी भी जारी है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होना है और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। बीजेपी का यह दूसरा संकल्प पत्र मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में अहम भूमिका निभा सकता है।