India News (इंडिया न्यूज),BJP Spokesperson Gaurav Bhatia: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी ने गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें उनके वादों को तोड़ने और जनता को ठगने की बातें प्रमुखता से उठाई गई हैं। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल के आलीशान बंगले का मुद्दा उठाते हुए उन्हें ‘कट्टर बेईमान’ और ‘पापी’ कहकर संबोधित किया

गौरव भाटिया ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि जो नेता खुद छोटे घर में रहने और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों की स्थिति सुधारने की बात करते थे, वही अब अपने लिए 21,000 स्क्वायर फीट के विशाल बंगले में रह रहे हैं। आगे गौरव भाटिया ने कहा कि, केजरीवाल का यह घर आठ बेडरूम, 2 किचन, 12 टॉयलेट, 3 मीटिंग रूम, और 24 सोफा सेट से लैस है। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस बंगले में 28 लाख रुपये का टीवी और करोड़ों के समोसे के खर्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने शीला दीक्षित पर आलीशान घर और एसी के लिए सवाल उठाए थे, जबकि अब वह खुद बड़ी सुख-सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं।

राजस्थान सरकार की याचिका पर SC का बड़ा फैसला, 15 लाख लोगों को मिली राहत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी बोला हमला

बीजेपी ने केजरीवाल के इस कथित ‘वीवीआईपी कल्चर’ पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह जनता के लिए किए गए वादों का उल्लंघन है। साथ ही, बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी हमला बोला है और कहा कि राहुल गांधी संविधान को हाथ में लेकर चलते है लेकिन संविधान को नष्ट करने का काम राहुल गांधी कर रहें हैं और वहीं प्रधानमंत्री मोदी संविधान को बचाने का काम कर रहे है। आगे उन्होंने कहा कि जब  यूपीए की सरकार थी तो उस समय मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे उन्होंने आर्डिनेंस पास किया और वहां आए एक शक्स ने वो आर्डिनेस फाड़ दिया। इससे यही पती चलता है कि उसे इटैलियन संविधान पसंद है और इन कोरे काग़ज़ पर शरिया लिख दिया जाए और लोगों पर थोपा जाए। आगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो संविधान आप उठाते है उसमें आर्टिकल 370 है, आरक्षण है। उन्होंने संविधान का अपमान किया है जिसके लिए राहुल गांधी को लोगो से माफ़ी मांगनी चाहिए।

महिमा कटारिया
लोकेशन – दिल्ली

Delhi Air Pollution: स्मॉग की चादर में लिपती दिल्ली, बढ़ती जहरीली हवा से सांसों पर मंडराया संकट