India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Liquor Scam Delhi: दिल्ली आबकारी नीति (excise policy) मामले में ईडी की ओर से एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट (supplementary charge sheet) जारी की गई है। ईडी की इस चार्जशीट में कई बड़े खुलासे हुए हैं इस चार्जशीट में दिल्ली शराब घोटाले के जांच की में अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को भी घेरे में लिया जा रहा है।

चार्जशीट में राघव चड्ढा के नाम

ईडी की चार्जशीट के मुताबिक अनुसार सीएम रविंद केजरीवाल ने अपने बयान में राघव चड्ढा का नाम लिया है, चार्जशीट के अनुसार सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान में कहा कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर एक बैठक हुई थी जिसमें राघव चड्ढा पंजाब, पंजाब के एक्साइज कमिश्नर, आबकारी अधिकारी और विजय नायर शामिल थे। चार्जशीट में राघव चड्ढा के नाम का जिक्र है हालांकि, आरोपी के तौर पर नाम नही है।

इस मामले में सिसोदिया जेल में बंद

इस मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी जेल में बंद हैं,  सिसोदिया को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। मनीष सिसोदिया से जेल में प्रवर्तन निदेशालय (ई़डी) ने भी पूछताछ की था। ईडी ने पूछताछ के बाद जेल से ही मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था, ईडी ने मनीष सिसोदिया को रिमांड पर लेकर भी पूछताछ की थी। मनीष सिसोदिया ने इसी मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर कर मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने इसे मंजूर नहीं किया।

ये भी पढ़ें- Asad Ahmed School Marksheet: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद की 10वीं की मार्कशीट आई सामने, जानिए कितनी थी पढ़ने में दिलचस्पी