India News (इंडिया न्यूज)Building Collapse in Paharganj: दिल्ली के पहाड़गंज में शनिवार (17 मई) की शाम को एक भीषण हादसे ने कई जिंदगियों खत्म करके रख दिया। दरअसल, यहाँ एक निर्माणाधीन इमारत अचानक ढह गई, हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हैं।
शनिवार शाम करीब 6:35 बजे आरा कंसा रोड पर कृष्णा होटल के पास एक निर्माणाधीन इमारत का बेसमेंट तैयार किया जा रहा था। उसी दौरान बगल की दीवार अचानक गिर गई, जिससे आसपास काम कर रहे मजदूर और राहगीर मलबे में दब गए। मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां पहुंच गईं। बचाव कार्य तेजी से शुरू हुआ और मलबे से तीन लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल भेजा गया। लेकिन दो लोगों को बचाया नहीं जा सका। उनकी मौत की पुष्टि हो चुकी है।
#WATCH | An under-construction building collapsed in Delhi's Paharganj area. Three people are feared trapped. Search and rescue operation underway.
More details are awaited. pic.twitter.com/2ffu3QWlRL
— ANI (@ANI) May 17, 2025
राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है, क्योंकि मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका है। दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग, स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। इलाके को सील कर दिया गया है और आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। हादसे के तुरंत बाद आस-पास रहने वाले लोगों ने बिना किसी देरी के राहत कार्य में मदद करना शुरू कर दिया। उन्होंने खुद ही ईंट-पत्थर हटाकर मलबे से लोगों को निकालने की कोशिश की।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बगल की बिल्डिंग पहले से ही जर्जर हालत में थी और इसकी शिकायत नगर निगम से की गई थी। इसके बावजूद न तो निर्माण कार्य रोका गया और न ही सुरक्षा के कोई इंतजाम किए गए। आंधी-तूफान और बारिश ने स्थिति को और भी खतरनाक बना दिया।
उपायुक्त और एसडीएम ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों और बिल्डर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।