India News (इंडिया न्यूज),Sarojini Nagar Market: राजधानी दिल्ली की सबसे मशहूर और सस्ती मार्केटों सरोजिनी नगर पर इस समय बुलडोजर का कहर टूटा हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कॉलेज स्टूडेंट्स और ऑफिस जाने वालों की सबसे पसंदीदा मार्किट सरोजिनी नगर मार्केट में शनिवार-रविवार रात 12.30 बजे एनडीएमसी ने बुलडोजर चला दिया। दरअसल, एनडीएमसी की यह कार्रवाई अवैध रूप से बनाई दुकानों पर हुई है। वहीं, एनडीएमसी की इस कार्रवाई पर दुकानदारों आक्रोशित हो गए और कई सवाल खड़े करने लगे हैं । इस दौरान दुकानदारों का आरोप है कि बिना किसी पूर्व सूचना के वैध दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया गया है।
‘दो महीने में मर सकते हैं…’,ट्रम्प की करीबी दोस्त ने कर दिया बड़ा दावा, सुन दंग रह गए लोग
sarojini nagar market
जानकारी के मुताबिक, सरोजिनी नगर मिनी मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने साफ तौर पर कहा कि एनडीएमसी द्वारा आधी रात को तोड़फोड़ की गई। इस कार्रवाई में बड़ी दुकानें और मिनी मार्केट को नष्ट कर दिया गया। इतना ही नहीं इस दौरान छतें भी टूट गई हैं। वहीँ अब दुकानदार सवाल उठा रहे हैं कि, आधी रात को यह कैसी कार्रवाई है? अगर एनडीएमसी को कोई कार्रवाई करनी ही थी तो वो नोटिस दे सकती थी। लेकिन, बिना नोटिस के यह कार्रवाई कितनी जायज है? एनडीएमसी की इस कार्रवाई के विरोध में हम रविवार को बाजार बंद रखेंगे। ये सभी बातें मार्किट में उन दुकानदारों की हैं जिनकी दुकानों पर बुलडोजर कहर बनकर टूटा है।
सरोजनी नगर मार्केट में रातों-रात अतिक्रमण पर बुलडोजर का तांडव. दुकानदारों में आक्रोश, NDMC पर लगाया गैरकानूनी कार्रवाई का आरोप#NDMC #SarojniNagarMKT #DelhiNewsBreaking #Abplive #AbpNews pic.twitter.com/AiSSTGgiJH
— Abhishek Nayan (ABP News) (@Abhisheknayan81) May 17, 2025
वहीं, अन्य दुकानदारों का कहना है कि एनडीएमसी द्वारा की गई कार्रवाई से हमारी दुकानों को नुकसान पहुंचा है। दुकानदारों का कहना है कि एनडीएमसी की इस कार्रवाई में करीब 500 दुकानों को नुकसान पहुंचा है। वहीँ अब दुकानदारों समेत लोगों को ये चिंता खा रही है