इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक में टेलीकॉम और टेक्सटाइल सेक्टर के लिए राहत पैकेज पर विचार हो सकता है। टेलीकॉम क्षेत्र के लिए राहत पैकेज का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय के पास पहले ही भेजा भी जा चुका है। इसके अलावा बैठक में रबी की फसलों की मिनिमम सपोर्ट प्राइस में बढ़ोतरी का फैसला भी संभव है। वहीं टेक्सटाइल सेक्टर के लिए इंसेंटिव्स का ऐलान भी किया जा सकता है। आपको बता दें कि देश में कुछ टेलीकॉम कंपनियां इस समय वित्तीय संकट का सामना कर रही हैं। इस प्रस्ताव को पहले वित्त मंत्रालय और फिर प्रधानमंत्री कार्यालय से चर्चा के बाद अंतिम रूप दिया गया और अब इसे कैबिनेट के पास भेजा गया है. कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. इस प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद आर्थिक दबाव वाली टेलीकॉम कंपनियों को राहत मिल सकती है।

मानव निर्मित फाइबर सेगमेंट के लिए PLI स्कीम की घोषणा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट आज टेक्सटाइल सेक्टर के लिए ढछक स्कीम की घोषणा कर सकता है। मैनमेड फाइबर अपेरल के लिए 7,000 करोड़ रुपए आवंटित किया जा सकता है और करीब 4,000 करोड़ रुपए टेक्निकल टेक्सटाइल के लिए आवंटित किया जा सकता है। PLI स्कीम मानव निर्मित फाइबर सेगमेंट और टेक्निकल टेक्सटाइल के लिए होगी। इस स्कीम के तहत साल-दर-साल टेक्सटाइल कंपनियां अपना उत्पादन में जितना बढ़ोतरी करेंगी, उस बढ़ोतरी के आधार पर सरकार इनको इंसेंटिव प्रदान करेगी। बता दें कि वर्तमान में भारत में कॉटन का योगदान 80 फीसदी।