India News (इंडिया न्यूज), CBSE Board: दिल्ली के छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल,सीबीएसई ने 12वीं के छात्रों के लिए अकाउंट्स के एग्जाम में कैलकुलेटर इस्तेमाल करने की अनुमति दी जा सकती है। ऐसा इसलिए किया गया है क्यूंकि छात्रों संज्ञानात्मक दबाव न पड़े। इस दबाव को कम करने के लिए साधारण कैलकुलेटर के उपयोग की इजाजत दी जाएगी। वहीँ अभी इसपर विचार चल रहा है। वहीँ इसे लेकर बोर्ड के अधिकारियों ने कहा है कि इसके लिए दिशानिर्देश तैयार करने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी। कमेटी इस बात का भी ध्यान रखेगी कि परीक्षा में एकरूपता बनी रहे।

  • पहले से इस्तेमाल होता है कैलकुलेटर
  • जानिए क्या बोले अधिकारी

दुनिया में किस देश के पास है सबसे ज्यादा सोना, भारत के मुकाबले कहां खड़ा है पाकिस्तान?

पहले से इस्तेमाल होता है कैलकुलेटर

आपकी जानकारी के लिए बता दें, सीबीएसई ने पहले से ही 10वीं और 12वीं कक्षा के दिव्यांग छात्रों को कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने की इजाजत दी है।वहीँ काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने भी 2021 में 12वीं क्लास के छात्रों को कैलकुलेटर का इस्तेमाल किए जाने दिया जाता था। वहीँ बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी कि सीबीएसई की पाठ्यक्रम समिति ने प्रस्तावित किया था कि 12वीं क्लास की अकाउंट्स परीक्षा में कैलकुलेटर इस्तेमाल करने की इजाजत दी जाए।

पानीपत में NH-44 पर चलते ट्रक में भीषण आग, सीएनजी टैंक फटने से मचा हड़कंप, लोगों ने ऐसे बचाई अपनी जान…

जानिए क्या बोले अधिकारी

वहीँ समिति का यह भी कहना है कि कैलकुलेटर की अनुमति से छात्रों पर पड़ने वाले मानसिक दबाव को कम करने के लिए इस फैसले को लिया जाएगा। उनका मानना है कि लंबी और जटिल गणनाओं को करने के दौरान छात्रों को जो मानसिक दबाव महसूस होता है वो उनके डिप्रेशन की वजह बन जाता है।जबकि साधारण कैलकुलेटर के इस्तेमाल से यह बोझ कम होगा और छात्रों का को आसानी होगी।

हो जाइए सावधान! 1 मई 2025 से ATM से पैसे निकालने पर लगेगा शुल्क, RBI के इस ऐलान से करोड़ों लोगों को लगा झटका