By: Sanjay Sharma
• LAST UPDATED : January 16, 2025, 4:21 pm ISTसंबंधित खबरें
ACB Raid on Kejriwal: चुनाव रिजल्ट से पहले बुरे फंसे अरविंद केजरीवाल, अब इस मामले को लेकर LG ने दिए जांच का आदेश
Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव रिजल्ट से एक दिन पहले क्या अवध ओझा ने मानी हार? वीडियो शेयर कर बोले- ‘मैं हर सुख-दुख में आपके साथ’
MBBS के टॉप कॉलेजों को मिला नोटिस लेकिन क्यों? दिल्ली का ये कॉलेज भी शामिल
DMRC की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली मेट्रो से हटाए गए आसाराम बापू के विज्ञापन
Earthquake In Delhi: दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके, मचा हड़कंप
दिल्ली मेट्रो ने सूरजकुंड मेले 2025 के लिए टिकट बिक्री की शुरू, पार्किंग की सुविधाएं भी उपलब्ध
India News(इंडिया न्यूज़)8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने आज आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी देने का ऐलान किया है।इस ऐलान के साथ ही दिल्ली में होनेवाले विधानसभा चुनाव के पहले राजनीतिक दलों का पारा चढ़ गया है। विपक्षी दल आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली चुनावो के बीच में केंद्र सरकार का यह ऐलान सीधे तौर पर केंद्रीय कर्मचारियों को लुभाने का प्रयास है।
देश में सबसे ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों की संख्या राजधानी दिल्ली में है और वह भी नईदिल्ली सीट पर केंद्रीय कर्मचारियों की संख्या सबसे ज्यादा है जहां से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं।
संजय सिंह का आरोप है कि इस तरह की घोषणा मतदाताओं को लुभाने का प्रयास है।
गौरतलब हैं कि सातवां वेतन आयोग 2016 में लागू हुआ था उसके बाद से केंद्रीय कर्मचारी लगातार आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग कर रहे थे। हर 10 वर्ष में वेतन आयोग अपनी सिफारिशें देता है जिसके आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों की तनख्वाह,भत्ते में वृद्धि होती है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आठवें वेतन आयोग का गठन की आज घोषणा हो गई है इसके सदस्यों की नियुक्ति के साथ ही वेतन आयोग का काम शुरू हो जाएगा और 2026 में केंद्रीय कर्मचारियों को नए वेतन आयोग का लाभ मिल सकेगा।
देश में केंद्रीय कर्मचारियों की संख्या 50 लाख से ज्यादा है जिनको नए वेतनमान का लाभ और पेंशन में वृद्धि का लाभ मिलेगा।
आठवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद न्यूनतम वेतन केंद्रीय कर्मचारियों का 60 हजार से अधिक हो जाएगा। केंद्र सरकार के आठवें वेतन आयोग के गठन के बाद अब राज्यो पर भी दबाव पड़ेगा कि वह भी अपने राज्यो में राज्यो के कर्मचारियों के लिए आठवें वेतन आयोग के अनुसार लाभ दिलाए।
हालांकि इस मुद्दे को लेकर राजनीति भी शुरू हो चुकी है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर है और आरोप लगा रही हैं कि दिल्ली के विधानसभा चुनावों के चलते केंद्र सरकार ने यह घोषणा बीच चुनावो में की है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.