India News Delhi(इंडिया न्यूज),Air Pollution in Delhi: दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई है। प्रदूषण को देखते हुए केंद्र सरकार ने गुरुवार को अपने कर्मचारियों के लिए काम के घंटों में बदलाव किया है। इस संबंध में केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। आदेश में यह भी कहा गया है कि कर्मचारी प्रदूषण कम करने के लिए वाहनों को पूल कर सकते हैं और सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण के गंभीर से लेकर बहुत उच्च स्तर को देखते हुए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थित कार्यालयों के संबंध में अलग-अलग समय अपनाने की सलाह दी जाती है। आदेश में आगे कहा गया है कि कार्यालय सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक और सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक खुले रह सकते हैं।
पश्चिम चंपारण में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला, गर्भपात की दवा खिलाने से हुई मौत
दिल्ली सरकार पहले ही कर चुकी है घोषणा
इससे पहले दिल्ली सरकार ने बुधवार को घोषणा की थी कि अब सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारी घर से काम करेंगे और 50 फीसदी दफ्तर आएंगे। राजधानी में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ ही सरकार की ओर से चीजों पर पाबंदियां लगाई जा रही हैं। ग्रेप-4 पहले ही लागू हो चुका है। स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। अब कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें घर से काम करने को कहा गया है।
गुरुग्राम में भी वर्क फ्रॉम होम की सुविधा
गुरुग्राम में भी बढ़ते AQI को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार को वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी की है। डिप्टी कमिश्नर अजय कुमार की ओर से जारी इस एडवाइजरी में कॉरपोरेट और निजी क्षेत्र की कंपनियों को 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने को कहा गया है। इसके साथ ही डिप्टी कमिश्नर ने अगले आदेश तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की फिजिकल मौजूदगी पर रोक लगा दी है।