Hindi News / Delhi / Chaos At New Delhi Railway Station 4 Women Unconscious Due To Crowd More Than 10 People Injured

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मचा हाहाकार,भीड़ के कारण 4 महिलाएं बेहोश,10 से ज्यादा लोग घायल

New Delhi Railway Station Stampede: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के लिए देशभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

BY: Harsh Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), New Delhi Railway Station Stampede: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के लिए देशभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को कुंभ स्नान के लिए भारी भीड़ उमड़ी। प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर अचानक भीड़ इस कदर बढ़ गई कि भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। दम घुटने के कारण चार महिलाएं बेहोश हो गईं और कम से कम 15 लोग घायल हो गए।

कैसे मची भगदड़ ?

CM Rekha ने दिल्ली के छात्रों को दे दी बड़ी खुशखबरी, अब Exam में इस्तेमाल कर पाएंगे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, खुशी से झूम उठे छात्र

जानकारी के अनुसार, कुंभ स्नान के लिए ऑन-डिमांड दो विशेष ट्रेनें चलाई गई थीं। इन ट्रेनों में सवार होने के लिए टिकट के बिना भी भारी संख्या में लोग स्टेशन पर पहुंच गए। स्टेशन पर भीड़ को संभालने के लिए सुरक्षा इंतजाम नाकाम साबित हुए। यात्रियों ने आरोप लगाया कि भगदड़ जैसे हालात बनने के बावजूद रेलवे प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

हालांकि, रेलवे प्रशासन ने भगदड़ की घटना से साफ इनकार किया है। रेलवे के अनुसार, स्थिति पर काबू पा लिया गया है और सभी घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मौके पर दिल्ली पुलिस और रेलवे पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी तैनात कर दी गई हैं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। यात्रियों के मुताबिक, प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर भीड़ बढ़ने के कारण दम घुटने जैसी स्थिति बन गई थी, जिससे कई लोग बेहोश हो गए।

परिवार वाले गए थे शादी में, घर लौटे तो वहां का मंजर देख लगे चीखने,पूरी कहानी जान कांप जाएगी रूह

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन देश के सबसे व्यस्ततम स्टेशनों में से एक है, जहां रोजाना लाखों यात्री आते-जाते हैं। महाकुंभ के चलते यहां भीड़ बढ़ने की संभावना पहले से ही थी, लेकिन रेलवे द्वारा पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण स्थिति बिगड़ गई। प्रशासन ने यात्रियों से संयम बरतने और बिना टिकट यात्रा न करने की अपील की है।

Tags:

Mahakumbhndlsnew delhi railway stationnew delhi railway station Stampede
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue