India News (इंडिया न्यूज),Chhath Puja 2024: दिल्ली-एनसीआर के घाटों पर शुक्रवार को आस्था और श्रद्धा का अद्भुत नजारा देखने को मिला, जहां छठ महापर्व के अंतिम दिन श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने व्रत का समापन किया। चार दिवसीय इस महापर्व में हजारों की संख्या में भक्तों ने विभिन्न घाटों पर एकत्रित होकर सूर्यदेव की पूजा की और सुख-समृद्धि की कामना की।
फरीदाबाद, साहिबाबाद, नोएडा और गुरुग्राम सहित अन्य क्षेत्रों में छठ महापर्व को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। फरीदाबाद में विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं ने 36 घंटे का निर्जला व्रत पूरा कर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। आरपीएस सवाना सोसायटी, एनआईटी और ग्रेटर फरीदाबाद की सोसायटियों में भी छठ पूजा की धूम रही। साहिबाबाद के बरानंदी और हिंडन नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं ने सूर्योदय के समय पूजा अर्चना की। नोएडा सेक्टर 71, सेक्टर 21ए स्थित स्टेडियम घाट और यमुना किनारे के घाटों पर भक्तों का हुजूम उमड़ा रहा।
Chhath 2024: CM नीतीश कुमार ने भी दिया उषा अर्घ्य, परिवार संग किया छठ संपन्न
रेवाड़ी के कोनसिवास रोड, सेक्टर 1 और नई अनाजमंडी में श्रद्धालुओं ने कृत्रिम घाटों पर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा की। ब्रजघाट में हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने के कारण नगर पालिका ने विशेष इंतजाम किए थे। सुबह पांच बजे से ही भक्त घाटों पर जुटने लगे थे और पूजा के बाद व्रत पारण किया गया।
गुरुग्राम के सेक्टर 5 स्थित घाट पर महिलाओं ने सूर्यदेव को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया। विजय विहार और गुरुग्राम के अन्य क्षेत्रों में भी श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य की पूजा की। इस दौरान कई भक्त अपने मोबाइल में इस अद्भुत पल को कैद करते नजर आए। दिल्ली-एनसीआर में आस्था का यह सैलाब हर साल की तरह इस बार भी बेहद खास रहा। चार दिनों तक चले इस महापर्व में श्रद्धालुओं ने न केवल पूजा-अर्चना की, बल्कि श्रद्धा और उत्साह का प्रतीक यह पर्व अपने भव्य रूप में सम्पन्न हुआ।
Fire in Bairagarh: बैरागढ़ के तीन कपड़ा दुकानों में फैली भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान
India News (इंडिया न्यूज), Chhath 2024: बिहार में आज महापर्व छठ का आखिरी दिन है।…
India News CG (इंडिया न्यूज),GPM News: मरवाही वन मंडल में भालुओं के हमले कम होने…
Deepika Padukone Daughter: अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपनी बेटी के जन्म के बाद…
India News(इंडिया न्यूज़),Rajasthan Government: राजस्थान वासियों के लिए खुशखबरी है। जी हां बता दें कि,…
शादी के बाद Aishwarya Rai की इस तरह बदल गई जिंदगी, मां बनने पर भी…
British Currency 1 Rupees Note: 1 रुपये का नोट भारतीय करेंसी में 1917 में शामिल किया…