India News (इंडिया न्यूज),Chhath Puja 2024: दिल्ली के चिराग दिल्ली स्थित सतपुला पार्क में छठ पूजा को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सियासी घमासान और गहराता जा रहा है। यह विवाद तब भड़क उठा जब BJP से जुड़ी जनसेवा समिति ने डीडीए से परमिशन लेकर घाट निर्माण का कार्य शुरू किया, जिसे लेकर AAP ने कड़ा विरोध जताया। AAP का आरोप है कि बीजेपी समर्थित लोगों ने घाट निर्माण को जानबूझकर रोकने की कोशिश की है।
AAP का BJP पर गंभीर आरोप
आम आदमी पार्टी के विधायक और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने BJP सांसद बांसुरी स्वराज पर आरोप लगाया कि वह चिराग दिल्ली के लोगों को आपस में भड़काने का काम कर रही हैं। भारद्वाज ने कहा कि पिछले आठ सालों से सतपुला पार्क में उनकी समिति छठ पूजा का आयोजन करवा रही है। उन्होंने बांसुरी स्वराज को चुनौती दी कि वे भगवत गीता की कसम खाकर कहें कि AAP ने वहां पूजा नहीं करवाई है, तो वे प्रदर्शन से हट जाएंगे।
MP Weather Update: एमपी में बढ़ी सर्दी, पचमढ़ी सबसे ठंडा, खजुराहो में दिन रहा गर्म
बांसुरी स्वराज ने AAP पर साधा निशाना
वहीं, BJP सांसद बांसुरी स्वराज ने AAP पर कानून के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा कि जनसेवा समिति के पास डीडीए से अनुमति है और छठ पूजा के आयोजन में किसी भी तरह का बाधा डालना गलत है। उन्होंने कहा कि सौरभ भारद्वाज अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए छठ पर्व का इस्तेमाल कर रहे हैं। स्वराज ने यह भी दावा किया कि उनकी समिति पिछले 17 वर्षों से भव्य रूप से छठ पूजा का आयोजन कर रही है।
संजय सिंह की खुली चेतावनी
AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी सौरभ भारद्वाज के समर्थन में डीडीए पार्क के बाहर धरना दिया। उन्होंने BJP को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर घाट निर्माण में बाधा डाली गई, तो पूजा सड़क पर होगी। सिंह ने BJP पर छठ पूजा में व्यवधान डालने का आरोप लगाया और कहा कि यह पूजा अर्घ्य देने वाले श्रद्धालुओं के प्रति असंवेदनशीलता दर्शाता है। यह विवाद तब और गहराया जब दोनों समितियों ने अलग-अलग परमिशन लेकर सतपुला पार्क में छठ पूजा के लिए दावे पेश किए। इससे स्थानीय लोगों के बीच भी तनाव की स्थिति पैदा हो गई है।
Delhi Weather Update: दिल्ली में स्मॉग का कहर, तापमान में मामूली गिरावट