Chhath Puja in Delhi कई जगह पुलिस के साथ उलझे पूजा करने पहुंचे श्रद्धालु
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Chhath Puja in Delhi पूर्वांचलियों में अपने प्रमुख त्योहार छठ पूजा को लेकर विशेष उत्साह है। इसे मनाने के लिए वे नदियों और घाटों पर पानी में जाकर पूजा कर रहे हैं। राष्टÑीय राजधानी में इस वर्ष यमुना नदी पर छठ पूजा की मनाही के चलते कई जगह पर श्रद्धालुओं में निराशा देखी गई। यहां दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने यमुना किनारे स्थित घाटों पर पूजा पर रोक लगाई हुई है।
Chhath Puja in Delhi कालिंदी कुुंज पर पुलिस को करनी पड़ी सख्ती
डीडीएमए के आदेश के बावजूद बुधवार को कालिंदी कुंज के निकट नदी के घाट पर पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम वहां पहुंची और श्रद्धालुओं को वहां से जाने के लिए कहा गया जब वे नहीं माने तो पुलिस ेको हलकी सख्ती दिखाते हुए भीड़ को तित्तर-बित्तर करना पड़ा। इस बीच भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा बैरिकेडिंग तोड़ते हुए घाट पर छठ पूजा करने पहुंच गए हैं।
Chhath Puja in Delhi बैरिकेड तोड़कर पूजा करने पहुंचे भाजपा सांसद
इस बीच बुधवार को पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह बैरिकेड तोड़कर आईटीओ यमुना घाट पर छठ मनाने पहुंच गए। यहां उनके साथ समर्थकों की भारी भीड़ थी।
Also Read : शेयर बाजार में नायका की शानदार लिस्टिंग, निवेशक हुए मालामाल
Connect With Us : Twitter Facebook