India News (इंडिया न्यूज),Chhath Puja Special Train: छठ पूजा के अवसर पर बिहार लौटने की होड़ में लगे यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए रेलवे ने बुधवार को 17 स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है। इनमें तीन ट्रेनें पटना के लिए और दो-दो ट्रेनें दरभंगा और मुजफ्फरपुर के लिए चलाई जा रही हैं। इस विशेष इंतजाम के तहत, माता वैष्णो देवी जाने वालों के लिए भी ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

भीड़भाड़ को देखते हुए चलाई गई स्पेशल ट्रेनें

मंगलवार को भीड़भाड़ को देखते हुए 12 स्पेशल ट्रेनें पहले ही रवाना की जा चुकी थीं। वहीं, बुधवार को नहाय खाय के दिन भी दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। छठ पूजा के पहले अर्घ्य तक घर पहुंचने के लिए लोगों की बेसब्री साफ नजर आ रही है।

 Sharda Sinha Death: पटना में होगा शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार! छठ पर बेटे अंशुमन ने साझा की मां की ये इच्छा

भागलपुर और सहरसा के लिए भी ट्रेनें

रेलवे ने भागलपुर और सहरसा के लिए भी त्योहार स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर के लिए स्पेशल ट्रेन बुधवार को सुबह 11:30 बजे रवाना होगी, जो गुरुवार सुबह 11:40 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन भागलपुर से गुरुवार दोपहर ढाई बजे चलकर शुक्रवार ढाई बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इसका मार्ग कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगा। इसमें सभी कोच वातानुकूलित श्रेणी के होंगे। नई दिल्ली से सहरसा के लिए भी एक स्पेशल ट्रेन बुधवार रात साढ़े नौ बजे रवाना होगी, जो शुक्रवार तड़के चार बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन शुक्रवार सुबह 8:20 बजे सहरसा से चलकर शनिवार अपराह्न 3:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन में जनरल, स्लीपर और एसी श्रेणी के कोच होंगे और इसका ठहराव गाजियाबाद, अलीगढ़, गोरखपुर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर समेत अन्य स्टेशनों पर होगा।

Delhi Pollution News: दिल्ली में खतरनाक स्तर पर अक्टूबर का प्रदूषण, PM 2.5 तीन गुना बढ़ा