Child Education राजधानी में प्राइवेट स्कूलों से निकल कर 2.70 लाख बच्चों ने लिया सरकारी स्कूलों में दाखिला
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Child Education शिक्षा देश के हर बच्चे का अधिकार है जो उसे मिलना चाहिए। हमें अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया करवानी चाहिए ताकि उनका भविष्य बेहतर बन सके। यह बात दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहते हुए बताया कि राष्टÑीय राजधानी में सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों की अपेक्षा बेहतर शिक्षा मुहैया करवाई जा रही है। इसी का परिणाम है कि इस सत्र में प्राइवेट स्कूलों से निकलकर 2.70 लाख बच्चों ने सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है।
Child Education स्कूल में 24 क्लास रूप के नए ब्लॉक का शिलान्यास किया
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मैदान गढ़ी में गवर्मेंट को-एड सर्वोदय सेकेंडरी स्कूल को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस करने के लिए 24 क्लास रूम के नए बिल्डिंग ब्लॉक के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे सिसोदिया ने बताया कि इस स्कूल में स्टेट आॅफ आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर वाले क्लास रूम ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा, जो स्मार्ट क्लासरूम, कंबाइंड डेस्क,प्रोजेक्टर सहित आॅनलाइन लर्निंग की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले हर बच्चे को विश्व स्तर की गुणवत्ता वाली शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है ।
Child Education दिल्ली के हर बच्चे को बेहतर शिक्षा मुहैया कराना लक्ष्य
सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि दिल्ली के हर एक बच्चे को बेहतर शिक्षा मिल सके, ताकि हमारे बच्चे शिक्षित होकर विकसित भारत की नींव रख सकें। उन्होंने कहा कि यदि इस स्कूल को पास के एमसीडी स्कूल से जगह मिल जाती है तो दिल्ली सरकार यहां एक स्पोर्ट्स की सुविधाओं से लैस एक शानदार खेल का मैदान तैयार करेगी। साथ ही एक स्विमिंग पूल भी तैयार करेगी, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके और इस स्कूल से भविष्य के ओलंपियन निकलें, जो विश्व में भारत का नाम रोशन करें।
Connect With Us : Twitter Facebook