इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Child Reached Supreme Court) 2020 में कोरोना काल की शुरूआत से भारत में स्कूल बंद पड़े हैं। हालांकि अभी कुछ राज्यों ने नियमों में ढील दे दी हैं लेकिन ज्यादातर राज्य अब भी स्कूल खोलने को लेकर चिंतित नहीं है। वहीं बच्चे भी आनलाइन पढ़ाई करके थक चुके हैं और सारा दिन स्क्रीन के आगे रहने से सेहत पर भी असर पड़ रहा है।
ऐसे में एक 12 साल के बच्चे ने स्कूल खुलवाने के लिए काफी हिम्मत का काम किया है। इस बच्चे ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर केंद्र व राज्य सरकारों को स्कूल खुलवाने की मांग की है। सोमवार को जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और बीवी नागरत्ना की बेंच ने इस याचिका पर सुनवाई की और कहा कि आप पढ़ाई पर ध्यान दें। अभी बच्चों को वैक्सीन नहीं लगी है और कोरोना का खतरा भी टला नहीं है। लेकिन जहां-जहां हालात सामान्य हो रहे हैं, वहां की राज्य सरकारें स्कूल खोल रही हैं। बच्चे ने याचिका में कहा था कि आॅनलाइन पढ़ाई कारगर नहीं है। बच्चे तनाव का शिकार हो रहे हैं।
वहीं बेंच ने पूछा कि जिस तरह के हालात केरल और महाराष्ट्र में हैं क्या स्कूल खोला जा सकता है? जजों ने याचिकाकर्ता बच्चे के वकील से कहा कि हम ये नहीं कहते कि याचिका कितनी गलत है। या फिर प्रचार पाने के लिए लगाई गई है। लेकिन बच्चों को ऐसी नौटंकी में शामिल नहीं होना चाहिए। इसके बाद याचिकाकर्ता ने अर्जी वापस ले ली।
Muslim Marriage: देश में शादियों का बहुत खास माहौल होता है। जिसमें कई रश्म और…
India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज मौसम का मिजाज थोड़ा अलग…
India News (इंडिया न्यूज़),UP By-Election Results 2024 Live: उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में कुल 9…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bypolls Result 2024: बिहार के गया जिले के इमामगंज और…
India News(इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है दिसंबर…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज…