होम / पूरा हुआ बचपन का सपना, नीरज चोपड़ा

पूरा हुआ बचपन का सपना, नीरज चोपड़ा

India News Editor • LAST UPDATED : September 12, 2021, 9:03 am IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

हर बेटे की चाहत होती है कि वह अपने मां-बाप की झोली खुशियों से भर दें, टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ऐसा करने में सफल रहे हैं. भालाफेंक खिलाड़ी चोपड़ा ने पहली बार मां-पापा को हवाई सफर कराया है, विमान में चढ़ते ही भावुक हुए नीरज ने मां-पापा के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए दिल छू लेने वाली पोस्ट शेयर की है, 23 साल के नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले एकमात्र भारतीय हैं, निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद देश के लिए दूसरा गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी हैं। इससे पहले सिर्फ बिंद्रा ने 2008 के ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीता था।

नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर लिखा

आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ जब अपने मां-पापा को पहली बार फ्लाइट पर बैठा पाया. सभी की दुआ और आशीर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगा।

नीरज चोपड़ा पर हुई इनामों और विज्ञापनों की बारिश

टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने के बाद नीरज चोपड़ा पर इनामों और विज्ञापनों की बारिश हो रही है. ओलंपिक से पहले नीरज सालाना हर विज्ञापन पर 15 से 25 लाख रुपये कमाते थे और अब वो इससे 10 गुना अधिक की डील पर बात कर रहे हैं. इस तुलना में सिर्फ कोहली ही अभी ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जो 1 से 5 करोड़ रुपये की फीस ले रहे हैं.

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT