India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार (22 जनवरी) को देवली विधानसभा क्षेत्र के दक्षिणपुरी में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रेम चौहान के समर्थन में जनसभा की। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने जनता से अपील की कि फ्री बिजली-पानी की योजनाओं को जारी रखने और सरकारी स्कूलों व अस्पतालों को शानदार बनाए रखने के लिए एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएं।
सुभाष चंद्र बोस को घोषित करें ‘राष्ट्रपुत्र’, ओडिशा हाईकोर्ट में दायर हुई याचिका पर जज ने क्या कहा?
बीजेपी को वोट देना मतलब वोट बर्बाद करना
ऐसे में, जनसभा को संबोधित करते हुए आतिशी ने कहा, “अगर गलती से भी बीजेपी को वोट दे दिया, तो वे दिल्ली के शानदार सरकारी स्कूलों को बर्बाद कर देंगे। बीजेपी केवल जुमलेबाजी और गाली-गलौज की राजनीति करती है। वहीं दूसरी तरफ, कांग्रेस का दिल्ली में कोई वजूद नहीं है। कांग्रेस को वोट देने का मतलब अपना वोट बर्बाद करना है। इसलिए सही जगह पर वोट डालें ताकि अगले पांच सालों में हमारी जिंदगी में और सुधार हो सके।” इसके अलावा, सीएम आतिशी ने कहा कि देवली की जनता ने झाड़ू का बटन दबाकर अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाया, जिसका फायदा हर दिल्लीवासी को हुआ। उन्होंने कहा, “आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है। अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने से पहले गर्मियों में 8-8 घंटे के पावर कट लगते थे। इस साल तेज गर्मी के बावजूद पावर कट नहीं हुए।”
महिलाओं और बुजुर्गों के लिए वादे
सीएम आतिशी ने यह भी ऐलान किया कि आप की सरकार बनने के बाद हर महिला को 2,100 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी और बुजुर्गों का सारा इलाज मुफ्त होगा। उन्होंने कहा, “आपको तय करना है कि फ्री और 24 घंटे बिजली चाहिए या बीजेपी शासित राज्यों की तरह महंगी बिजली और लंबे पावर कट।” बता दें, आतिशी के इस संबोधन ने देवली की जनता में आप के प्रति समर्थन बढ़ाने की कोशिश की।