India News UP(इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शनिवार (9 नवंबर) को घोषणा की कि पिछले साल हटाए गए लगभग 10,000 सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स (सीडीवी) अगले हफ्ते से फिर काम पर लौटेंगे। इन सीडीवी को प्रदूषण से जुड़ी समस्याओं को कम करने वाले उपायों को लागू करने में मदद के लिए तैनात किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

कुछ ही दिनों में प्रदूषण के कारणों का चलेगा पता

मुख्यमंत्री ने बताया कि सोमवार से सीडीवी को काम पर बुलाने के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे, और फिर वे मंगलवार व बुधवार को अपने जिलाधिकारी कार्यालय में पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण के बाद कुछ ही दिनों में इन्हें प्रदूषण के मुख्य कारणों जैसे धूल, कचरा जलाने पर नियंत्रण के कार्यों में लगाया जाएगा।

आगरा में कुत्ते को ढूंढने के लिए मिलेंगे 50 हजार रुपए! शहर में चारों ओर लगे पोस्टर

अब होगी बसों में मार्शल की तैनाती

आतिशी ने बताया कि 2018 में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार ने इन सीडीवी को बसों में मार्शल के रूप में तैनात किया था। लेकिन 2023 में, एक साजिश के तहत बीजेपी ने उन्हें इस पद से हटवा दिया। इसके बाद, केजरीवाल और अन्य आप नेताओं ने इन सीडीवी की नौकरी बहाल करवाने के लिए प्रयास किए, जो अब सफल हुआ है।

आतिशी ने यह भी कहा कि सरकार जल्द ही सीडीवी को नियमित करने का प्रस्ताव भेजेगी ताकि उनकी नौकरी स्थाई हो सके। सीडीवी को पहले नवंबर 2023 में वित्त और राजस्व विभागों की आपत्ति के कारण हटाया गया था, क्योंकि इन विभागों का कहना था कि सीडीवी केवल आपदा राहत कार्यों में ही सेवा दे सकते हैं, बसों में मार्शल के रूप में उनकी तैनाती सही नहीं थी।

UP News: बिजनौर में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप! दंपति समेत बेटे की बेरहमी से हत्या