India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के देखते हुए सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारी में लगी है। CM आतिशी ने कालकाजी पदयात्रा के दौरान संबोधन में BJP पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बताया कि जहां-जहां BJP की सरकार है वहां स्थिति खराब है। BJP वाले कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल रेवड़ी बांटता है। लेकिन केजरीवाल की वजह से आज गरीब का बच्चा भी अफसर बन रहा है।

24 घंटे बिजली आती है

CMआतिशी ने बताया , ”अरविंद केजरीवाल जहां जाते है वहां उनको देखने के लिए लोगों का हुजूम क्यों होता है? क्योंकि दिल्ली की जनता उनसे प्यार करती हैं, उन्हें अपना बेटा भी मानती है। केजरीवाल से पहले पार्टियां आती थी जाती थी। आपको बता दें कि दिल्ली में पहले घंटों के पॉवर कट लगता था। अब केजरीवाल के आने से 24 घंटे बिजली आती है।”

पानी का बिल भी माफ़

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने दूसरे प्रदेशों में BJP की सरकारों पर सवाल उठाते हुए बोला, ”UPश में 24 घंटे बिजली नहीं है. हरियाणा में भी 24 घंटे बिजली नहीं आती है. आपको बता दें कि केवल दिल्ली ही 1 राज्य है, जहां तपती गर्मी में भी 24 घंटे बिजली आती है। पहले पानी टैंकरों के पीछे भयकर झगड़े होते थे, अब नहीं होता।अरविंद केजरीवाल की सरकार फिर से आएगी तो पानी का बिल भी माफ़ होगा।

AAP नेता नरेश बालियान को बड़ा झटका, 2 दिन की पुलिस रिमांड पर, जानें वकील ने क्या कहा?