India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले AAP ने बड़ा दांव चलते हुए गुरुवार (12 दिसंबर) को महिला सम्मान योजना का ऐलान कर दिया। आपको बता दें कि इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं अब इसके रजिस्ट्रेशन को लेकर CM आतिशी ने बड़ा अपडेट दिया है।
कोई कमी नहीं छोड़ी
प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान CM आतिशी ने कहा , “इस वादे को पूरा करने में हमारे विरोधियों ने कोई कमी भी नहीं छोड़ी। रोकने के लिए सारे षड्यंत्र रचे, लेकिन हम इसे शुरू कर रहे हैं। जो कैबिनेट ने निर्णय लिया है उसके अनुसार 18 साल से अधिक उम्र की महिला को जो दिल्ली की नागरिक है वो इस योजना का लाभ लेगी। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने का काम किया जायेगा। अगले 10-15 दिन में प्रकिया शुरू होगी।”
योग्य नहीं होगी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए CM आतिशी ने बताया, “सरकारी नौकरी, जो महिला एमपी, विधायक या पार्षद रही हैं, इनकम टैक्स भरने वाली महिला या किसी भी तरह की पेंशन लेने वाली महिला इसके लिए योग्य नहीं होगी।
रोड़े अटकाए
CM आतिशी ने ये भी बताया,”BJP का आरोप है कि दिल्ली सरकार चुनाव से पहले पैसे देने की बात कर रही है सरकार। ये पहले क्यों नहीं दिया? इन लोगों ने ही निर्णय रोका। इन लोगों ने रोड़े अटकाए। अरविंद केजरीवाल को जेल में नहीं डाला होता तो महिलाओं को कई किस्तें अब तक मिल चुकी होती।”