India News (इंडिया न्यूज), ED Summons on Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल 6 बार भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन में पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे। ED ने केजरीवाल को उत्पाद शुल्क नीति मामले के संबंध में पूछताछ के लिए पेश होने के लिए समन भेजा था।
बता दें कि AAP ने कहा कि संघीय एजेंसी के समन अवैध हैं। पार्टी की तरफ से कहा गया की ये मामला वैधता का मामला अब अदालत में है। केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने कहा, “ईडी को बार-बार समन भेजने के बजाय अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए।”
गौरतलब है कि शनिवार को केजरीवाल ने एक अदालत को बताया कि वह उत्पाद शुल्क नीति में ईडी द्वारा दायर एक आवेदन के संबंध में उसके समक्ष पेश होना चाहते थे, लेकिन बजट सत्र और फ्लोर टेस्ट के कारण ऐसा नहीं कर सके।
ये भी पढ़े- Petrol Diesel Prices: सोमवार को पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी, जानें ताजा रेट
केजरीवाल ने कहा, “मैं अदालत आना चाहता था लेकिन यह शक्ति परीक्षण अचानक आ गया। हमारा बजट सत्र मार्च के पहले सप्ताह तक है। आप मुझे उसके बाद की तारीख दे सकते हैं और मैं पेश हो जाऊंगा,” केजरीवाल ने कहा, जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) दिव्या मल्होत्रा के सामने पेश हुए।
वहीं, अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के अनुरोध को स्वीकार कर लिया और अगली सुनवाई 16 मार्च के लिए तय कर दी। भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी ने 14 फरवरी को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाले के सिलसिले में केजरीवाल को छठा समन भेजा था, जिसमें उन्हें 19 फरवरी को इसके मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया था।
Also Read: गंभीर श्रेणी में दिल्ली एनसीआर की हवा, जानें आज का AQI लेवल
चीन के मिजाज में आए इस परिवर्तन को कई लोग समझ नहीं पा रहे हैं।…
India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज कुछ बदला हुआ…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में अब लगभग एक…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है।…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग ने प्रदेश के निचले…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर एक बार फिर प्रदूषण और शीतलहर की चपेट…