इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Cng Price Hike पेट्रोल-डीजल की बढ़ रही कीमतों में कुछ समय से थोड़ा ठहराव आने के बाद मूल्य में थोड़ी कमी नजर आई है वहीं ऐसे में अब सीएनजी के दाम बढ़ रहे हैं। सीएनजी की कीमतें बढ़ने से आम-आदमी का खर्च भी बढ़ेगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमतों की बात करें तो 2.28 प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है। वहीं, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा सीएनजी की कीमतों में 2.56 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

यहां ये-ये दाम होंगे (Cng Price Hike)

अभी तक दिल्ली में एक किलोग्राम सीएनजी के लिए 49.76 रुपए देने होते थे, लेकिन अब 52.04 रुपए भुगतान करने होंगे। वहीं, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में एक किलोग्राम सीएनजी के लिए 58.58 रुपये देने होंगे। इस साल अगस्त से अबतक दिल्ली में सीएनजी के रेट में तकरीबन 8 रुपये का इजाफा हुआ है। बता दें, बढ़ी हुई कीमतें रविवार से ही लागू हो गई हैं।