इंडिया न्यूज़,नई दिल्ली

Commotion in Parliament: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में बैठे सांसदों से शांति बनाए रखने की अपील की। पीएम मोदी ने संसद में कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद में सरकार और उसकी नीतियों के खिलाफ उठाना जायज है लेकिन संसद और चेयर की गरिमा भी ध्यान में रखनी चाहिए।

विपक्षी पार्टियां कृषि कानूनों की चर्चा पर अड़ी (Commotion in Parliament)

Commotion in Parliament: संसद का शीत सत्र जैसे ही शुरू हुआ तो प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि कानून वापसी का विधेयक पेश किया। इस पर विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने कृषि कानूनों की वापसी को लेकर चर्चा करने की मांग की है। विपक्षियोें की इस मांग को दरकिनार करते हुए सरकार ने कहा कि जब कृषि कानून ही वापस ले लिए तो चर्चा करने की आवश्यकता ही नहीं है। इस दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कृषि कानून निरस्त करने के लिए विधेयक 2021 पेश किया जिसे संसद ने कुछ ही देर में पास कर दिया गया। भारी हंगामे के चलते लोकसभापति ने संसद की कार्रवाई को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है।

राज्यसभा भी 12:19 तक के लिए स्थगित(Commotion in Parliament)

Commotion in Parliament: इसी प्रकार राज्यसभा में भी सरकार को घेरने के लिए विपक्षी सांसदों और भाजपा के माननीयों के बीच जमकर तकरार हुई। दोनों तरफ के सांसद एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे। इस दौरान राज्यसभा में तकरार इतनी बढ़ गई कि चेयर को राज्यसभा का सत्र 12:19 तक के लिए स्थगित करना पड़ा

संसद के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन(Commotion in Parliament)

Commotion in Parliament: संसद में हंगामा होने के बाद जैसे ही सदन की कार्रवाई 12 बजे तक के लिए रोकी गई तो कांग्रेसी सांसदों ने किसानों की मांगों सहित विभिन्न मसलों पर संसद के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के सांसद महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

Read More: Film 83 New Poster वर्ल्ड कप में पहली ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाती दिखी इंडियन क्रिकेट टीम

Connect With Us: Twitter Facebook