Congress Working Committee
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक जारी है। इस बैठक में नए अध्यक्ष पद के लिए भी चर्चा हो सकती है। इसके अलावा वर्तमान राजनीतिक स्थिति, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी। इस बैठक में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, अशोक गहलोत, आनंद शर्मा समेत पार्टी के 52 वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के चलते पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। वहीं, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह समेत पांच अन्य नेता बैठक का हिस्सा नहीं हैं।
बता दें कि कांग्रेस के 23 नेताओं ने पिछले साल Sonia Gandhi को चिट्ठी लिखकर पार्टी में बड़े बदलावों और प्रभावी नेतृत्व की जरूरत बताई थी। इनमें आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद भी शामिल थे। इन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई जाए और पार्टी के संगठनात्मक चुनाव और आतंरिक मामलों पर चर्चा की जाए।
फिलहाल कांग्रेस में स्थायी अध्यक्ष न होने के कारण कार्यकर्ताओं को काफी परेशानी हो रही है। पार्टी के अंदर ही इसको लेकर विरोध के शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने तो यहां तक कह दिया था कि पार्टी का कोई अध्यक्ष नहीं हैं। फैसले कौन ले रहा है, मालूम नहीं है।
G-23 के कई नेता सोनिया को याद भी दिला चुके हैं कि जमीनी स्तर पर अभी तक कोई बदलाव नहीं हुआ है और कांग्रेस का ग्राफ लगातार नीचे की तरफ जा रहा है। पार्टी को पंजाब से लेकर छत्तीसगढ़ तक संकट का सामना भी करना पड़ा है।
नरेंद्र मोदी ने भी नवाज शरीफ को घेरते हुए कहा कि पाकिस्तान को उनसे कुछ…
हसी मजाक के दौराम पेट घुसाली तलवार India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: बांसवाड़ा जिले…
Asaduddin Owaisi On Manmohan Singh: ओवैसी ने कहा, 'वे पहले प्रधानमंत्री थे जिन्होंने हाशिए पर…
India News (इंडिया न्यूज), Makar Sankranti 2025: राजस्थान के जालौर में मकर संक्रांति 2025 का…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हमीरपुर में अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे पूर्व केन्द्रीय…
India News (इंडिया न्यूज), Prashant Kishor: जन सुराज अभियान के नेता प्रशांत किशोर ने बिहार…