India News(इंडिया न्यूज़),Constable Started Arguing with TTE: नई दिल्ली-सोगरिया एक्सप्रेस ट्रेन में जीआरपी कांस्टेबल द्वारा अपनी पत्नी को बिना टिकट एसी कोच में सफर करवाना महंगा पड़ गया। चेकिंग के दौरान टीटीई ने जब कांस्टेबल की पत्नी से टिकट मांगा, तो वह दिखा नहीं पाईं। इसके बाद कांस्टेबल एमके मीणा और टीटीई राकेश कुमार के बीच तीखी बहस हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला ?
घटना के दौरान कांस्टेबल मीणा ने टीटीई से बहस करते हुए अपनी पत्नी को गंगापुर तक ले जाने की बात कही। जब टीटीई ने नियमों का पालन करते हुए टिकट की मांग की, तो कांस्टेबल ने वीडियो बनाने पर भी आपत्ति जताई और टीटीई को धमकाते हुए कहा कि अगर वीडियो बनाया गया तो उसे उठा लेगा। कांस्टेबल ने यहां तक दावा किया कि प्लेटफॉर्म का मालिक वही है, जबकि टीटीई ने जवाब में कहा कि उसके परिवार में आईपीएस अधिकारी हैं। इस पर कांस्टेबल ने चुनौती देते हुए कहा, “होंगे आईपीएस, उन्हें भी बता देना, यहां का मालिक मैं हूं।”
महिला पर 530 रुपये का जुर्माना लगाया
इसके बाद टीटीई राकेश कुमार ने नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए महिला पर 530 रुपये का जुर्माना लगाया और उसे स्लीपर कोच में भेज दिया। मामला यहीं नहीं रुका। टीटीई ने सीनियर डीसीएम से शिकायत कर कांस्टेबल एमके मीणा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ट्रेन नंबर 20452 के स्टाफ ने भी कांस्टेबल के खिलाफ रिपोर्ट दी है। मामले की जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने रेलवे में अनुशासन और नियमों के पालन को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो भी इस मुद्दे को और गर्मा रहा है।