India News (इंडिया न्यूज), Ambedkar Controversy: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए बयान के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, संसद में स्थिति तनावपूर्ण है, जहां बीजेपी और विपक्ष दोनों प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को हुए धक्का-मुक्की कांड ने सियासी गर्मी को और बढ़ा दिया।
MP Shahdol News: शहडोल में कोदो खाने से फिर मचा हड़कंप, शहडोल संभाग में 10 से अधिक ग्रामीण बीमार
बता दें, बीजेपी सांसदों का समूह महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है। दूसरी ओर, विपक्षी सांसद विजय चौक से संसद तक मार्च निकाल रहे हैं। इसके साथ-साथ गुरुवार को संसद परिसर में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान धक्का-मुक्की हुई थी, जिसमें बीजेपी ने राहुल गांधी पर एफआईआर दर्ज करवाई। इस मामले से सियासी पारा हाई हो गया है। बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जिससे वह उनके ऊपर गिर गए और घायल हो गए। बीजेपी का दावा है कि इस घटना में उनके सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हुए हैं।
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने इन आरोपों को खारिज किया और कहा कि वह संसद में जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बीजेपी सांसदों ने उन्हें रोका और धक्का-मुक्की की। इसके बाद उन्होंने कहा, “यह सब कैमरे में कैद है। हमें संसद में जाने से नहीं रोका जा सकता।” यह मामला क्राइम ब्रांच को सौंपने की तैयारी की जा सकती है। दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ रात 9:22 बजे एफआईआर दर्ज की।
Earthquake Prediction Prophet Baba Biggs: अभी तक न जाने कितनी ही भविष्यवाणियां हो चुकी हैं।…
India News (इंडिया न्यूज), Gwalior News: 9 दिन चले अढ़ाई कोस कहावत का प्रयोग किसी व्यक्ति…
शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप क्या करने वाले हैं, इसकी तस्वीर भी साफ होती जा…
अराकान आर्मी म्यांमार का एक विद्रोही समूह है। वहीं, रखाइन प्रांत बांग्लादेश के साथ 271…
Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के…
Ulhasnagar Viral News: पति ने पहले अपनी पत्नी को नशीली दवा दी और उसके बाद…