दिल्ली

‘महिला सम्मान योजना’ पर बढ़ा रार, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने LG से की शिकायत ; कही ये बात

India News (इंडिया न्यूज)Delhi Election: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले महिला सम्मान योजना पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग का नोटिस, फिर बीजेपी का बयान और अब कांग्रेस ने भी इस विवाद पर मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी की महिला सम्मान योजना के खिलाफ दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से शिकायत की है।

‘मस्जिदें तुड़वाओ, दरिया में बहाओ कुरान शरीफ’…क्यों चीख पड़े मौलाना?

आम आदमी पार्टी की महिला सम्मान योजना के खिलाफ गुरुवार को कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की। उन्होंने इस योजना को लेकर एलजी से शिकायत की है। मीडिया से बात करते हुए संदीप दीक्षित ने कहा कि उपराज्यपाल ने मेरी बात सुन ली है। वह इस मामले की जांच करेंगे। एलजी ने कहा है कि अगर जांच में सबूत मिले तो कार्रवाई की जाएगी। महिलाओं को जीतने से पहले 1000 रुपये और जीतने के बाद 2100 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।

महिला सम्मान को लेकर भाजपा-आप में घमासान

महिला सम्मान निधि के नाम पर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच घमासान छिड़ गया है। आम आदमी पार्टी ने महिला सम्मान योजना के नाम पर अब तक 20 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन करने का दावा किया है, जबकि भाजपा ने इस पूरी योजना को फर्जीवाड़ा बताकर केजरीवाल को घेरा है। दिल्ली के महिला एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी चेतावनी ने भी लोगों में संशय बढ़ा दिया है। क्या इसका महिला सम्मान पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों पर कोई असर पड़ेगा?

पूर्व सीएम ने किया था महिला सम्मान योजना की घोषणा

बता दें, अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना का ऐलान किया था। इस योजना के तहत सरकार पात्र महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रुपये भेजेगी।केजरीवाल ने चुनाव के बाद महिलाओं को 1000 रुपये की जगह 2100 रुपये देने की बात भी कही। केजरीवाल का दावा है कि अगर आप की दोबारा सरकार बनी तो यह रकम बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी।

पूर्व सीएम के मुताबिक उन्होंने मार्च में हर महिला के खाते में हर महीने कुछ पैसे जमा कराने का वादा किया था. योजना का लाभ 18 साल से ऊपर की हर महिला को मिलेगा। इसके लिए महिलाओं को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन कराने वाली महिलाओं के खाते में हर महीने पैसे आने शुरू हो जाएंगे।

MP News: दो सप्ताह बाद मिला मृतक अमर सिंह मेहर की डायरी से 4 पेज का सुसाइड नोट, बेटी ने पुलिस को सौंपा…

Ashish kumar Rai

Recent Posts