- कोरोना पर काबू पाने के लिए बनाए जा रहे हैं माइक्रो कंटेनमेंट जोन
इंडिया न्यूज, New Delhi News। Corona In Delhi : दिल्ली में कोरोना एक बार फिर से बेलगाम होता नजर आ रहा है। रोजाना कोरोना के नए केसों में वृद्धि हो रही है। जिस कारण कंटेनमेंट जोन की संख्या में करीब 70 प्रतिशत वृद्धि हुई है। 17 जून को इनकी संख्या 190 थी जो 24 जून को 322 हो गई।
एक या दो घर ही माइक्रो कंटेनमेंट जोन में किए गए हैं शामिल
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार अधिकतर मामले परिवारों या फिर आसपास के क्लस्टरों से सामने आ रहे हैं। संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। इस जोन में एक या दो घर ही रखे गए हैं।
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वैसे तो उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन के रूप में चिह्नित किया जाता है, जहां कोरोना के 3 या उससे अधिक मामले सामने आए हों, लेकिन यह जिलाधिकारियों की ओर से स्थिति को देखते हुए लिया गया फैसला है।
14 जून के बाद तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
दिल्ली में 14 जून से मामलों में वृद्धि देखी जा रही है और रोजाना लगभग 1 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली में 14 जून को संक्रमण के 1,118 मामले सामने आए थे और दो मरीजों की मौत भी हो गई थी। संक्रमण दर 6.50 प्रतिशत रही थी। इसके बाद से दिल्ली में बीते बुधवार को छोड़कर हर दिन एक हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को 928 मामले सामने आए थे।
लोगों की लापरवाही के कारण बढ़ रही संक्रमण की रफ्तार
शुक्रवार को संक्रमण के 1,447 मामले सामने आए थे और एक रोगी की मौत हुई थी। संक्रमण दर 5.98 प्रतिशत रही थी। अधिकारियों ने बताया कि कोविड गाइडलाइन की सही से पालन न करने और लापरवाही बरतने के कारण कोरोना ने दोबारा से रफ्तार पकड़नी शुरू की है।
वही विभाग की ओर से संक्रमण पर काबू पाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना पर काबू पाने के लिए चाहे एक परिवार या आसपास के घरों में 2 मामले हों, उन्हें एक कंटेनमेंट जोन के रूप में चिह्नित किया है। ओमिक्रान अत्यधिक संक्रामक है।
ये भी पढ़ें : आईएएस संजय पोपली के घर से सोने व चांदी की 12 ईंटें बरामद, कुछ देर बाद मोहाली कोर्ट में होगी पेशी
ये भी पढ़े : आरबीआई रुपये की मजबूती के लिए प्रतिबद्ध, उतार चढ़ाव ज्यादा समय तक नहीं रहेगा : आरबीआई डिप्टी गवर्नर
ये भी पढ़े : आरबीआई ने इंडियन ओवरसीज बैंक पर लगाया 57.5 लाख का जुर्माना
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube