इंडिया न्यूज,दिल्ली:
corona update वैश्विक महामारी से जूझ रहे इ्रंडिया के लिए धनतेरस को एक राहत भरी खबर सामने आई। तकरीबन 9 महीने बाद 24 घंटे में संक्रमण के सबसे कम 10,423 मामले पाए गए हैं। दुखद बात यह रही कि इस दौरान 443 और लोगों की जान भी गई है, जिनमें से 368 मौतें अकेले केरल से हैं। केरल में पहले हुई मौतों के आंकड़े मिलने से मरने वालों की संख्या बढ़ रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक दिन में सक्रिय मामलों में पांच हजार से ज्यादा की गिरावट आई है। वर्तमान में सक्रिय मामले 1,53,776 रह गए हैं जो कुल मामलों का 0.45 प्रतिशत है। मरीजों के उबरने की दर में वृद्धि हुई है और मृत्युदर पूर्व के स्तर पर बनी हुई है।
corona update केरल में संक्रमण के कारण 45 की मौत हुई
मंगलवार की शाम को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार केरल में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 6,444 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण के चलते 45 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 8424 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार केरल में कोरोना के कुल 74,618 सक्रिय मामले हैं। अब तक 48 लाख 72 हजार 930 (48,72,930) लोग कोरोना से उबर चुके हैं। राज्य में कोरोना से कुल 32, 236 लोगों की जान जा चुकी है।
corona update तेजी से आगे बढ़ रहा है वैक्सीनेशन अभियान
कोविन पोर्टल के मंगलवार शाम छह बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 107.23 करोड़ डोज लगा दी गई हैं। इनमें से 73.74 करोड़ पहली और 33.49 करोड़ दूसरी डोज शामिल हैं।
Good News For Contract Employees मिलेगा 7वां वेतन आयोग
Connect With Us : Twitter Facebook