COVID-19 : Ban On Chhath Puja In The National Capital
कोरोना संक्रमण के चलते डीडीएमए ने लिया फैसला
अन्य सामूहिक आयोजनों पर भी रहेगी रोक
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना का कहर लगातार कम होता जा रहा है। इसके चलते जिंदगी दोबारा से पटरी पर लौट रही है। लेकिन दिल्ली सरकार इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहती। विशेष तौर पर आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर। इसी के चलते गुरुवार को जारी आदेश में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने कोरोना महामारी के मद्देनजर छठ पूजा सहित अन्य आयोजनों पर रोक लगा दी है। डीडीएमए ने सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा आयोजित करने पर रोक लगा दी है।
Also Read: अब अपमान सहन नहीं, जल्द कांग्रेस छोड़ूंगा : Captain Amarinder Singh
COVID-19 : क्या कहा गया है आदेश में
डीडीएमए ने आदेश में कहा है कि सार्वजनिक स्थानों, ग्राउंड, मंदिर और घाटों पर छठ पूजा आयोजित करने पर पाबंदी लगाई जाती है। लोगों से घर में ही रहकर पूजा करने की अपील की गई है। इसके अलावा त्योहारी सीजन में मेले, फूड स्टाल, झूला, रैली, जूलूस आदि की भी अनुमति नहीं होगी।
Also Read : Mohibullah Shot Dead In Bangladesh
COVID-19 : 15 नवंबर तक लागू रहेंगे आदेश
यह आदेश 15 नवंबर तक लागू रहेंगे। इसके साथ ही दिल्ली में रामलीला आयोजन को लेकर भी आदेश जारी किए गए हैं। रामलीला आयोजन के लिए कड़ी शर्तें रखी गई हैं। बता दें कि दिवाली के छह दिन बाद छठ पूजा शुरू हो जाती है। इस साल छठ पूजा का त्योहार 8 नवंबर से शुरू होगा। डीडीएमए ने लोगों से घर में ही छठ पूजा मनाने की अपील की है।