होम / Covid-19 Vaccination टीकाकरण बढ़ाने के लिए लकी ड्रा का सहारा लेगी दिल्ली सरकार

Covid-19 Vaccination टीकाकरण बढ़ाने के लिए लकी ड्रा का सहारा लेगी दिल्ली सरकार

India News Editor • LAST UPDATED : November 22, 2021, 5:22 pm IST

इंडिया न्यूज,दिल्ली

Covid-19 Vaccination सरकार ने लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के प्रति प्रोत्साहित करने के लिये रणनीतियां तैयार की हैं, जिन लोगो ने अभी पहली खुराक लेनी है और जिनकी दूसरी खुराक बाकी है। इसकी मदद से टीकाकरण पूरा करा चुके लोगों के लिये साप्ताहिक या मासिक लकी ड्रॉ कार्यक्रम आयोजित करना शामिल है।

सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कार्यंस्थल पर टीकाकरण का आयोजन और पूरी तरह से टीकाकरण करा चुके कर्मचारियों को ईनाम प्रदान करने जैसी अन्य पहलों की भी योजना बनाईं है।(Covid-19 Vaccination)

हर घर दस्तक (Covid-19 Vaccination)

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जल्द ही इन लकी ड्रॉ को शुरू करने का सुझाव दिया जा सकता है। ऐसे लोगों को राजदूत के रूप में नियुक्त कर सरकार की नई हर घर दस्तक पहल को बढ़ावा दिया जा सकता है। ये लोग टीके की दोनों खुराक लेने और टीकाकरण कार्यक्रम को पूरा करने के महत्व के बारे में अच्छी सलाह दे सकते हैं। इससे टीकाकरण के लिए लोगो में जागरूकता भी फेलेगी।(Covid-19 Vaccination)

Also Read : Big Relief To Punjab Auto Drivers सभी जुर्माने माफ : चन्नी

Also Read : Gallantry Awards 2021 अभिनंदन का वीर चक्र से अभिनंदन

Connect With Us: Twitter Facebook

लेटेस्ट खबरें