द्वारका स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल में कल यानि 13 सितंबर से कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर (Covid Vaccination Center)  खोला जा रहा है। जिसमें सुबह 9 बजे से शाम के पांच बजे तक कोरोना का टीकाकरण किया जाएगा। यहां कोई भी व्यक्ति आकर कोरोना की वैक्सीन ले सकता है। यह सेंटर अस्पताल के इमरजेंसी ब्लॉक में ग्राउंड फ्लोर के एटी-वन में शुरू किया गया है। दिल्ली सरकार के इस सुपरस्पेशलिटी अस्पताल आईजीएच में कोविड वैक्सीनेशन ऑफिसर डॉ. ब्रजेश कुमार ने बताया कि यहां कोवैक्सीनया स्पूतनिक वी आदि वैक्सीन नहीं लगाई जा सकेंगी। सेंटर पर सिर्फ कोविशील्ड वैक्सीन ही लगवाई जा सकेगी। लोग यहां इसकी दोनों खुराकें लगवा सकेंगे। हालांकि दूसरी खुराक 12 हफ्ते के अंतराल पर ही लगाई जाएगी। ऐसे में यहां गर्भवती महिलाओं के साथ ही 18 साल से ऊपर से सभी लोग वैक्सीनेशन करा सकते हैं। कोरोना के खिलाफ देशभर में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है। वहीं दिल्ली में ही डेढ़ करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की खुराक लोगों को लग चुकी हैं। जबकि पूरे देश में 73 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। फिलहाल 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। जबकि बच्चों के लिए वैक्सीन लगाने को लेकर ट्रायल चल रहा है। दिल्ली में औसतन रोजाना 1210 वैक्सीनेशन साइटों पर टीके लगाए जा रहे हैं जिनमें से 1033 सरकारी और 177 प्राइवेट सेंटर हैं।