India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने 2 हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से 1 मास्टरमांइड भी है। पुलिस को इनके पास से 13 अवैध पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। क्राइम ब्रांच के अनुसार गिरफ्तार आरोपी और मास्टरमाइंड शकील पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हुए दंगों में अवैध हथियार मुहैया कराने के भी आरोप है।
5 नवंबर को गिरफ्तार किया
आपको बता दें कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 2 आरोपियों में से 1आरोपी जिसका नाम सलमान उर्फ लाला बताया गया है, जिसके ऊपर दिल्ली के प्रशांत विहार थाने में चैन स्नेचिंग के मामले में केस दर्ज हुआ था। जानकारीके लिए बता दें कि क्राइम ब्रांच की टीम ने सलमान उर्फ लाला को सराय काले खां के नजदीक से 5 नवंबर को हिरासत में लिया ।
शकील को भी गिरफ्तार कर लिया
बता दें कि सलमान हथियार सप्लाई करने के लिए सराय काले खां के नजदीकआने वाला है। जानकारी के आधार पर पुलिस ने ट्रैप लगाकर सलमान को हिरासत में लिया। पुलिस की टीम को उसके पास से 1 पिस्टल और 2 कारतूस भी बरामद हुए। क्राइम ब्रांच की टीम ने जब सलमान से पूछताछ शुरू की तो उसने बड़ा खुलासा किया कि वो ये हथियार जहांगीरपुरी के रहने वाले शख्स शकील से लेता है, जिसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर शकील को भी गिरफ्तार कर लिया।
चोरी और स्नैचिंग जैसे मामले भी शामिल है
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शकील से जब पूछताछ हुई तो पता चला कि वो दिल्ली एनसीआर में अवैध हथियारों का मेन सप्लायर है। पुलिस के ने कहा कि शकील पर 17 मामले दर्ज है। जिनमें हत्या के प्रयास से लेकर अवैध हथियारो को रखना, चोरी और स्नैचिंग जैसे मामले भी शामिल है।