India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने बताया कि मंगलवार (11 जून) को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक 15 वर्षीय लड़के की उसके घर के पास अज्ञात लोगों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित मनीष कुमार शाम को एच ब्लॉक में मृत पाया गया। पुलिस ने बताया कि उसके परिवार के सदस्य उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चाकू घोंपकर नाबालिक की हत्या
बता दें कि, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह व्यक्तिगत दुश्मनी का मामला लग रहा है। लेकिन सभी संभावित कोणों से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीड़ित के सभी परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। साथ ही इलाके से सीसीटीवी फुटेज भी एकत्र कर ली है। मृतक के पिता दर्शन लाल ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें किसी के साथ उसकी व्यक्तिगत दुश्मनी के बारे में जानकारी नहीं है।
Turkey: AI का उपयोग कर नकल करना पड़ा भारी, तुर्की में एक छात्र गिरफ्तार -IndiaNews