India News (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है। बता दें, ठग नए-नए तरीकों से लोगों को जाल में फंसाकर उनकी मेहनत की कमाई चुरा रहे हैं। ऐसे में साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूकता सबसे अधिक जरुरी हथियार है। बीते दिनों में कई साइबर ठगी मामलों के सामने आने के बाद साइबर टीम का अलर्ट मोड ऑन हो गया है।
कैसे रहें सतर्क साइबर ठगी के नए तरीकों से
बताया गया है कि, जालसाज कहीं भी बैठे-बैठे लोगों को फर्जी कॉल, ईमेल या मैसेज के जरिए ठगने की कोशिश करते हैं। इसके बाद आरोपी, इनमें बैंक खाते की जानकारी चुराना, फर्जी ऑफर देना, सोशल मीडिया पर गलत लिंक भेजना शामिल है। अगर आपके साथ या किसी परिचित के साथ साइबर ठगी हो जाए, तो बिना देर किए राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। इसके अलावा, पास के साइबर सेल में जाकर शिकायत दर्ज कराएं।
साइबर अपराध से जुड़े हर सवाल का जवाब मिलेगा
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के मध्य जिले के साइबर सेल थानाध्यक्ष संदीप पंवार ने बताया कि ठगी से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहना चाहिए।
ऐसे में, फेसबुक कॉल या मैसेज के जरिए अगर किसी संदिग्ध व्यक्ति से फेसबुक पर कॉल या मैसेज आता है, तो उसे ब्लॉक करने के बजाय रिपोर्ट करें। इसके साथ-साथ फेसबुक टीम भी उसके IP एड्रेस का पता लगाकर कार्रवाई करेगी। इसके अलावा, किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। यह फर्जी हो सकता है और आपकी व्यक्तिगत जानकारी चोरी हो सकती है।
सावधानी ही सुरक्षा अपने हाथ
– अपने बैंकिंग और व्यक्तिगत जानकारी को किसी के साथ साझा न करें।
– ऑनलाइन लेन-देन करते समय केवल सुरक्षित और आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करें।
– संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत साइबर सेल को दें।
बता दें, साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए सतर्कता और जागरूकता सबसे बड़ा समाधान है। 1930 हेल्पलाइन और साइबर सेल आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार हैं।
Jaipur News: धन्ना सेठ को शिकार बनाती थी लुटेरी दुल्हन, सपने दिखाकर हो जाती थी फरार, ऐसे लगी हाथ