इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Cyclone Lifted from Bay of Bengal: ओडिशा के तट के पास बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात से कई राज्यों में भारी बारिश हुई। ओडिशा, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ समेत अनेक राज्यों में वर्षा का कहर जारी है। गुजरात में पिछले दिनों हुई वर्षा से 1 मंजिल तक डूब गई है और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यही हाल देश के बाकी कई राज्यों का भी है, जहां अनियमित वर्षा ने भारी बाढ़ ला दी है। मौसम वैज्ञानिकों ने और भी तेज वर्षा होने की चेतावनी दे डाली है।

बंगाल की खाड़ी से चले चक्रवात की दिशा मंगलवार की शाम तक अंबिकापुर में करीब 10 मिमी ही बारिश ही दर्ज की गई। हालांकि ओडिशा से मध्य छत्तीसगढ़ की ओर होने से सरगुजा में इसका आंशिक असर ही रहा। इसके प्रभाव से दिनभर बादल छाए तो रहे, लेकिन रिमझिम बारिश से ही संतोष करना पड़ा। हवा के बीच रुक-रुककर बारिश होती रही।

चक्रवात के प्रभाव ने 24 घंटों में पटना समेत बिहार के कई जिलों को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। पटना में पिछले 24 घंटों में 5.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र अंबिकापुर के मुताबिक चक्रवात की दिशा बिलासपुर होते हुए मध्यप्रदेश की ओर है। बुधवार को प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

अगले 3 दिन भारी बारिश का अनुमान

देश के कई राज्यों में अगले 3-4 दिन भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। आईएमडी ने कहा है कि ओडिशा के समुद्री तट पर पैदा हुए डिप्रेशन की वजह से भारत के 13 राज्यों में बारिश होने का अनुमान है। इससे दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र का उत्तर-मध्य हिस्सा और उत्तर प्रदेश में अगले तीन-चार दिनों तक भारी बारिश हो सकती है।