50 प्रतिशत बच्चों को बुलाया जाएगा स्कूल
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
पिछले 18 महीने से बंद राजधानी के स्कूल अब खुलने को तैयार हैं। लगातार कम हो रहे कोरोना केस व ज्यादा से ज्यादा संख्या में हो रहे टीकाकरण के चलते यह फैसला लिया जा रहा है। देश की राजधानी में एक सितंबर से बच्चों को स्कूल आकर पढ़ाई करने की आजादी होगी। हालांकि इसको लेकर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिनका पालन करना जरूरी होगा। डीडीएमए के दिशा-निर्देश के अनुसार स्कूल के सभी अध्यापक और अन्य स्टाफ के लिए वैक्सीन आवश्यक है। इसके साथ ही केवल 50 प्रतिशत बच्चों को ही स्कूल में बुलाया जाएगा। स्कूल में बच्चों को ज्यादा संख्या में एकत्रित नहीं होने दिया जाएगा। यहां तक की छात्र एक साथ लंच नहीं कर सकेंगे। छात्रों को खुली जगह में चरणबद्ध तरीके से लंच करने के लिए छुट्टी दी जाएगी। निर्देशों के मुताबिक, छात्रों, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल के अन्य प्रावधानों का पालन करना भी अनिवार्य होगा। ज्ञात हो कि कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल 1 सितंबर से खुलेंगे, जबकि कक्षा 6 से 8 के स्कूल 8 सितंबर से शुरू होंग। इसके साथ ही मॉर्निंग और इवनिंग शिफ्ट के स्कूलों में दोनों शिफ्टों के बीच कम से कम एक घंटे का गैप जरूरी होगा। बच्चों को अपना खाना, किताबें और अन्य स्टेशनरी का सामान एक-दूसरे से साझा नहीं करने की सलाह देने को कहा गया है।
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है।…
India News (इंडिया न्यूज), Governor Arif Mohammad Khan: बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान…
India News (इंडिया न्यूज़)HMPV News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना की तरह दहशत…
India Afghanistan Relations: भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने तालिबान सरकार के कार्यवाहक विदेश…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 10, 11 और 12 जनवरी को…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: बैंकिग सिस्टम की सुविधा का दुरुपयोग कर, लोगों के साथ…