होम / स्कूलों को लेकर डीडीएमए ने जारी किए दिशा-निर्देश

स्कूलों को लेकर डीडीएमए ने जारी किए दिशा-निर्देश

Harpreet Singh • LAST UPDATED : August 30, 2021, 10:47 am IST

50 प्रतिशत बच्चों को बुलाया जाएगा स्कूल
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
पिछले 18 महीने से बंद राजधानी के स्कूल अब खुलने को तैयार हैं। लगातार कम हो रहे कोरोना केस व ज्यादा से ज्यादा संख्या में हो रहे टीकाकरण के चलते यह फैसला लिया जा रहा है। देश की राजधानी में एक सितंबर से बच्चों को स्कूल आकर पढ़ाई करने की आजादी होगी। हालांकि इसको लेकर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिनका पालन करना जरूरी होगा। डीडीएमए के दिशा-निर्देश के अनुसार स्कूल के सभी अध्यापक और अन्य स्टाफ के लिए वैक्सीन आवश्यक है। इसके साथ ही केवल 50 प्रतिशत बच्चों को ही स्कूल में बुलाया जाएगा। स्कूल में बच्चों को ज्यादा संख्या में एकत्रित नहीं होने दिया जाएगा। यहां तक की छात्र एक साथ लंच नहीं कर सकेंगे। छात्रों को खुली जगह में चरणबद्ध तरीके से लंच करने के लिए छुट्टी दी जाएगी। निर्देशों के मुताबिक, छात्रों, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल के अन्य प्रावधानों का पालन करना भी अनिवार्य होगा। ज्ञात हो कि कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल 1 सितंबर से खुलेंगे, जबकि कक्षा 6 से 8 के स्कूल 8 सितंबर से शुरू होंग। इसके साथ ही मॉर्निंग और इवनिंग शिफ्ट के स्कूलों में दोनों शिफ्टों के बीच कम से कम एक घंटे का गैप जरूरी होगा। बच्चों को अपना खाना, किताबें और अन्य स्टेशनरी का सामान एक-दूसरे से साझा नहीं करने की सलाह देने को कहा गया है।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.