India News (इंडिया न्यूज़), Delhi: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी में अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श दल्ला गैंग के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को एक मुठभेड़ के बाद इस शूदरों को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि कनाडा खालिस्तानी आतंकवादी के गिरोह के सदस्यों के साथ मुठभेड़ रविवार और सोमवार की रात दिल्ली मयूर विहार इलाके में हुई।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों शूटर पंजाब के एक मामले में पैरोल खत्म होने के बाद से फरार थे। इन दोनो ने एक पंजाबी गायक पर हमला करने की योजना बनाई थी। वहीं जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में से एक मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
बता दें कि इससे पहले 7 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस ने अर्श दल्ला-सुखा दुनेके आतंकी-गैंगस्टर गठबंधन के आखिरी प्रमुख ऑन-ग्राउंड ऑपरेटिव हरजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। जो पंजाब में कई हत्याओं के लिए एनआईए सहित कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कई आरोप हैं।
यह भी पढ़ें:-
- रूस ने मेटा पर की बड़ी कार्रवाई, इन लोगों के खिलाफ बैठी जांच, जानें पूरा मामला
- इजरायल ने 39 और फिलिस्तीन नागरिकों को किया आजाद, जानें युद्धविराम समझौते में आगे क्या?