India News (इंडिया न्यूज़) ,(Ajit Kumar Srivastava) Delhi : दिल्ली में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के साथ दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ तमाम स्थानीय नेता भी मौजूद रहे
प्रधानमंत्री ने किया वर्चुअल शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 बजकर 5 मिनट पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 508 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास का वर्चुअल शिलान्यास किया। इसमें नॉर्दन रेलवे का दिल्ली कैंट स्टेशन भी शामिल है। बता दें कि रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य 2 साल में पुरा हो जाएगा।
दिव्यांग जनों का सफर करना होगा आसान
दिल्ली कैंट में मौजूद लोगों का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री ने यह सोचा है कि देश की तस्वीर बदलेगी तो वाकई वह सच होती हुई नजर आ रही है। लोगों का कहना है कि दिव्यांग जनों के लिए भी बेहतर सुविधा इस स्टेशन में की जाएगी। पहले सबसे ज्यादा दिक्कत दिव्यांग जनों को ही आती थी, पर जब रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जाएगा तो उसके बाद तस्वीरें बदल जाएंगी और यह स्टेशन एक एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार किया जाएगा जो सुविधाएं एक एयरपोर्ट में होती हैं, वह सारी सुविधाएं दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन में दिखाई देंगी।