India News (इंडिया न्यूज),Delhi AAP Manifesto: दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपना मैनिफेस्टो जारी करते हुए 15 गारंटी का वादा किया है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली में मैनिफेस्टो जारी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार आतिशी, सांसद संजय सिंह और मंत्री सौरभ भारद्वाज व गोपाल राय भी मंच पर मौजूद थे।

1. रोजगार की गारंटी:  दिल्ली में 1% भी बेरोजगारी न हो। दिल्ली के लोग मेरा परिवार है। मैने अपनी पूरी टीम, जिसने सब पढ़े लिखे लोग है, उनकी तरह अनपढ़ नहीं है। हम सब मिल कर प्लान करेंगे कि कैसे रोजगार दिया जाए।

2. महिला सम्मान योजना : महिलाओं के अकाउंट में 2100 भेजे जाएंगे।
3. संजीवनी योजना : बुजुर्गों का इलाज, आपका बेटा जब तक जिंदा है आपका इलाज करवाएगा।
4. वाटर बिल: गलत पानी के बिल के पहले सबके जीरो बिल आते थे, लेकिन फिर इन्होंने गलत बिल करें, सारे बिल माफ किए जाएंगे,गली गारंटी 2020 में भी हमने की थी।
5. साफ यमुना: हमने कहा था कि यमुना साफ करेंगे।
6. सड़क: दिल्ली की सड़कों को यूरोपियन सड़के जैसा बना देंगे।
7. 24 घंटे पानी: हर घर में साफ पानी। पहले कोविड आ गया, फिर हमें जेल भेज दिया।

अगले पांच साल में हम यह काम करेंगे

8. Dr. Ambedkar Scholarship योजना लागू करेंगे।
9. कॉलेज के छात्रों को फ्री बस का सफर, दिल्ली मेट्रो में 50% कंसेशन मिलेगा।
10. हमारे पुजारियों और ग्रंथियों को 18,000 दिए जाएंगे
11. किराएदारों के लिए भी फ्री बिजली पानी हो।
12. कई जगह सीवर ओवरफ्लो हो रहे है, बड़े बड़े कट्टे डाल दिए, वोट के लिए जनता को परेशान किया, सरकार बनने के 15 दिनों में सीवर ठीक करेंगे।

13. गरीबों को फ्री राशन कार्ड मिलेंगे।
14. ऑटो वाले भाइयों के लिए उनकी बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपए, उनके बच्चों को फ्री कोचिंग , 10 lakh इंश्योरेंस। पुरानी 6 रेवड़ी जारी रहेगी मुफ्त पानी, शिक्षा , बिजली , बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा और महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा जारी रहेगी।

15.बीजेपी पर साधा निशाना: बीजेपी ने यह साफ कर दिया है कि वो दिल्ली में मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लिनिक, पानी , बस यात्रा बंद कर दी जाएगी। मुफ्त बिजली से लोगो का 5000 का फायदा हो रहा है। फ्री शिक्षा बंद कर देंगे तो additional 10,000 का खर्चा आएगा। 25000 हर महीने AAP सरकार की वजह से बचत हो रही है। कमल का बटन दबाया, तो यह खर्चा बढ़ जाएगा झाड़ू को हम अपने घर की लक्ष्मी मानते है, झाड़ू का बटन दबाना

Arvind Kejriwal: मैं अरविंद केजरीवाल यह गारंटी देता हुं कि महिलाओं को सबसे पहले 2100 रूपये दूंगा।

गणतंत्र दिवस पर सिरफिरे का धमाका, जयपुर की नींद उड़ाकर पुलिस मुख्यालय हिला दिया; हुआ गिरफ्तार