India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Accident News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तेज़ रफ्तार वाहन ने जान ली। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुल प्रहलादपुर इलाके में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब दिल्ली नगर निगम (MCD) के एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में 45 वर्षीय कुलदीप की मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी अंशिका गंभीर रूप से घायल हो गई।
शिव मंदिर क्रॉसिंग के पास हुआ हादसा
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह हादसा सोमवार दोपहर करीब 1 बजे हुआ, जब कुलदीप अपनी बेटी अंशिका के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। शिव मंदिर क्रॉसिंग के पास तेज़ रफ्तार MCD ट्रक ने उनकी बाइक को ज़बरदस्त टक्कर मार दी, जिससे कुलदीप और अंशिका सड़क पर गिर पड़े। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत दोनों को एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया, जबकि अंशिका की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार
इस दर्दनाक हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटना स्थल से दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
Delhi Monkeypox Case: दिल्ली में मिला मंकीपॉक्स का पहला मामला, मरीज की हालत स्थिर