India News (इंडिया न्यूज),Delhi Aiims Hospital: दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में इमरजेंसी में इलाज कराने वाले मरीजों को अब लंबा इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी जो मरीजों के लिए अच्छी ख़बर है। इस जय प्रकाश नारायण ट्रॉमा सेंटर में 5 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनकर तैयार हो गए हैं जो वर्ल्ड क्लास की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है। इनके शुरू होने से दोगुनी सर्जरी होगी। यहां अबतक करीब 1200 से 1500 सर्जरी हर महीने की जाती है। लेकिन, अब पांच ऑपरेशन थिएटर बन जाने के बाद यहां 2000 से 2500 तक सर्जरी हो सकती है जो पूरी तरह से फुली इंटीग्रेटेड है।
दिल्ली स्थित एम्स के ट्रॉमा सेंटर में गुरूवार को 5 मॉड्यूलर ओटी की शुरुआत की गई है जिसका उद्घाटन किया गया। साथ ही यहां हाल ही में लगभग 100 बेड्स जोड़े गए और आपातकालीन सेवाओं का भी विस्तार किया गया है। अब यहां कुल 11 ऑपरेशन थिएटर फंक्शनल हो गए हैं।
अगले एक साल में एम्स में हाइब्रिड ऑपरेशन थिएटर बनाकर तैयार हो जाएगा। इस ऑपरेशन थिएटर में सीटी स्कैन, एंजियोग्राफी सब एक छत के नीचे होगा। यहां के अलावा ,अभी तक यह सुविधा किसी भी सरकारी अस्पताल में नहीं है। साथ ही ये देश का पहला हाइब्रिड ऑपरेशन थिएटर एम्स में होगा। इसमें नेविगेशन सिस्टम अच्छे सॉफ्टवेयर इंटरनेट की सुविधा तमाम तरह की ट्रेनिंग भी हो सकेगी।
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में विदेशी नस्ल के कुत्तों…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दिल्ली के…
प ने कहा"हम इसे कभी भी गलत हाथों में नहीं पड़ने देंगे! इसे दूसरों के…
India News (इंडिया न्यूज), MP Student Protest: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के छात्रों…
Vastu Tips: वर्ष 2024 अब खत्म हो गया है, जिसके बाद वर्ष 2025 शुरू हो…
Most Dangerous Prison In The World: दुनिया में कई ऐसी जेलें हैं, जहां कैदियों की…