India News(इंडिया न्यूज),Delhi Air Pollution: दिल्ली में मौसम में बदलाव के साथ साथ राष्ट्रीय राजधानी की हवा में भी बदलाव देखा जा रहा है। शुक्रवार के दिन दिल्ली की हवा लगातार पांचवें दिन भी खराब बनी रही। दिल्ली के कई इलाकों की हवा बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई। एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार इन सभी जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 300 के पार चला गया।
चौबीस घंटे के भीतर AQI में बढोतरी
दरअसल, वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक अभी खराब हवा से राहत मिलने के आसार कम ही हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली का एक्यूआइ 261 रहा। वहीं, चौबीस घंटे के भीतर इसमें पांच अंकों की बढ़ोतरी हुई है। इस स्तर की हवा को ”बहुत खराब” श्रेणी में रखा जाता है।
इन जगहों पर की हवा की गुणवत्ता
- शादीपुर-321
- नेहरू नगर-335
- जहांगीरपुरी-318
- रोहिणी-322
- बवाना-306
- मुंडका-303
- आनंद विहार-332
- बुराड़ी-307
- न्यू मोती बाग-348
यह भी पढ़ेंः- Train Shooting Case: ट्रेन में गोलीबारी कर आरोपी ने इसको किया कॉल, जानें फिर क्या हुआ