India News (इंडिया न्यूज),Delhi Air Pollution: दिल्ली में दीवाली के मौके पर पटाखों पर फिर से प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिस पर दिल्ली बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर ने सवाल उठाए हैं। कपूर का कहना है कि दिल्ली सरकार ने अब तक कोई ऐसी वैज्ञानिक रिपोर्ट पेश नहीं की है, जिससे यह साबित हो कि दीवाली पर पटाखे जलाने से प्रदूषण बढ़ता है। उन्होंने तर्क दिया कि अगर यह कोई अन्य धर्म से जुड़ा त्योहार होता, तो क्या सरकार इस तरह का प्रतिबंध लगाती?

पटाखों पर प्रतिबंध निंदनीय

बीजेपी नेता ने दिल्ली सरकार के इस फैसले को “निंदनीय” करार दिया है और कहा कि आतिशी मार्लेना के नेतृत्व वाली सरकार बिना किसी वैज्ञानिक आधार के हर साल पटाखों पर रोक लगाती आ रही है। प्रवीण शंकर ने कहा कि बीजेपी पराली जलाने और धूल-मिट्टी से होने वाले प्रदूषण के खिलाफ सख्त कार्रवाई के पक्ष में है, लेकिन कुछ घंटों के लिए पटाखे जलाने से प्रदूषण बढ़ने का दावा मान्य नहीं है।

Diwali Chhath Special Train: त्योहारी सीजन में यात्रियों को मिलेगी राहत, रेलवे चलाएगी एक दर्जन स्पेशल ट्रेनें

ग्रीन पटाखों पर भी यू-टर्न

कपूर ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ साल पहले दिल्ली सरकार ने ग्रीन पटाखों को बढ़ावा दिया था, लेकिन अब वह उस नीति से भी पीछे हट गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने दीवाली से पहले 2025 तक पटाखों के इस्तेमाल, निर्माण, भंडारण और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है, जो इस फैसले के प्रति उसकी कठोरता को दर्शाता है। बीजेपी नेता ने सवाल किया कि अगर वैज्ञानिक रिपोर्टें पराली जलाने और धूल-मिट्टी को मुख्य प्रदूषण का कारण मानती हैं, तो फिर हर साल पटाखों पर प्रतिबंध क्यों लगाया जाता है?

Amitabh Bachchan कर रहे अपनी प्रोपर्टी बांटने की प्लानिंग? जानें हज़ारों करोड़ की संपत्ति में किसको मिलेगा कितना हिस्सा, पोती-बहू का नाम नहीं शामिल