India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Pollution: दिल्ली की एयर क्वालिटी पहले से ज्यादा खराब हो रही है। यह समस्या कई वर्षों से एक बड़ी चिंता का विषय रहा है। जैसे-जैसे सर्दी का मौसम पास आती है हवा दुषित होना शुरू हो जाती है। वर्तमान की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी गैस चैंबर में बदलता जा रहा है। इससे कुछ क्षेत्रों में एयर क्वालिटी इंडेक्स का लेवल 700 तक पहुंच गया है। ऐसे में सेहत का ख्याल रखना बहुत ही जरूरी है। ऐसे में हम आपको यहां 5 ऐसे गैजेट्स के बारे में बता रहे हैं जिससे आप कुछ हद तक दुषित हवाओं से निजात पा सकते हैं।
ये रहा 5 ऐसे गैजेट्स
- एयर प्यूरिफायर: प्रदुषित हवाओं से घर में निजात पाने के लिए घर पर एयर प्यूरिफायर होना बेहद ही जरूरी है। HEPA फिल्टर और एक्टिव कार्बन के साथ आने वाले हाई क्वालिटी एयर प्यूरिफायर गंभीर पॉल्यूटेंट को कम करता है।
- N99/FFP2 मास्क: अगर आपको घर से बाहर जाना पड़े और वो भी इस प्रदुषण वाले वातावरण में तो आपको N99 या FFP2 मास्क जरूर पहनना चाहिए। इसे पहनने से जहरीले पार्टिकल्स फिल्टर हो जाते हैं। ये आपके फेफड़ों को PM2.5 और अन्य प्रदूषिक कारकों से बचाने में मदद करते हैं। इससे आपको शुद्ध हवा मिलेगी।
- पर्सनल एयर क्वालिटी सेंसर और एयर मॉनिटर: एयर क्वालिटी सेंसर्स आपसे आस-पास के हवा की क्वालिटी मॉनिटरिंग करता है। ये हवा में एयर पॉल्यूटेंट्स के मेजर करते हैं। इन्हें घर के बाहर-भीतर दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। आप अपने स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच पर भी AQI जांच सकते हैं।
- ह्यूमिडिफायर: यह हवा में नमी को एड कर घर के अंदर एयर क्वालिटी को साफ करता है। हवा में नमी होने से प्रदुषण के कारक भारी हो सकते हैं और जमीन पर गिर सकते हैं। यह धूल और पॉल्यूटेंट्स को हवा से फिल्टर करता है और हवा का शुद्ध बनाता है।
- इन्हेलर और ब्रीदिंग एनलाइजर: बहुत ज्यादा एयर पॉल्यूशन के दौरान आपको इन्हेलर और ब्रीदिंग एनलाइजर की जरूरत पड़ती है। यह आपको अस्थमा जैसी परेशानियों से बचाता है। साथ ही प्रदूषक तत्वों से छुटकारा मिलता है।
यह भी पढ़ेंः-
- Ram Temple Ayodhya: BJD ने खेला हिंदुत्व कार्ड, राम मंदिर से पहले होगा इसका जिर्णोंद्धार
- Mahadev Betting App Case: ईडी के दावों पर आया CM बघेल का बयान, जानें क्या कहा